लाइव टीवी

UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड दोपहर 3:30 बजे जारी करेगा 10वीं, 12वीं के रिजल्‍ट, यहां देखें नतीजे

Updated Jul 31, 2021 | 07:24 IST

UP board result 2021: यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं के रिजल्‍ट आज जारी किए जाएंगे। रिजल्‍ट बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
UP Board Result 2021

UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं के रिजल्‍ट आज (शनिवार, 31 जुलाई) को जारी किए जाएंगे। रिजल्‍ट शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए जारी किए जाने हैं, जो दोपहर 3:30 बजे घोषित किए जाएंगे। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्‍ट उत्‍तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किए जाएंगे।

यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम upresults.nic.in, results.upmsp.edu.in पर भी देखे जा सकेंगे। यूपी में पहली बार बिना परीक्षा के बोर्ड रिजल्‍ट जारी किए जा रहे हैं। कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के बीच बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस लाख 56 लाख से अधिक परीक्षार्थियों का पंजीकरण है, जिनका रिजल्‍ट आएगा।

इस तरह तैयार किया गया है रिजल्‍ट

इस बार परीक्षा नहीं होने के कारण मूल्‍यांकन के लिए अलग नीति अपनाई गई है। हाईस्कूल के रिजल्ट के लिए जहां नौवीं की लिखित परीक्षा के 50 प्रतिशत अंक, 10वीं प्री-बोर्ड के 50 फीसदी अंक और स्कूल में हुई आंतरिक परीक्षा के 30 फीसदी अंक शामिल किए गए हैं, वहीं इंटरमीडिएट के रिजल्ट के लिए हाईस्कूल के 50 फीसदी अंक, 11वीं की वार्षिक/अर्धवार्षिक परीक्षा के 40 फीसदी अंक और 12वीं प्री-बोर्ड के 10 प्रतिशत अंक शामिल किए गए हैं। जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षाएं होती हैं, उसके लिए स्केलिंग व्यवस्था लागू की गई है।  

चूंकि रिजल्‍ट परीक्षा के बगैर जारी किए जा रहे हैं, इसलिए इस बार कोई मेरिट लिस्‍ट भी जारी नहीं की जाएगी। अगर कोई स्‍टूडेंट अपने रिजल्‍ट से संतुष्‍ट नहीं होता है और अपने अंकों में सुधार करना चाहता है तो उन्‍हें यूपी बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली विशेष परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके लिए उन्‍हें शुल्‍क नहीं देना होगा। यहां उल्‍लेखनीय है कि साल 2020 में यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम 27 जून को घोषित किए गए थे।