- 10 जिलों में 335 परीक्षा केंद्रों पर दो दिनों में 04 लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
- कोविड प्रोटोकॉल का होगा सख्ती से अनुपालन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा जेल वार्डर (महिला/पुरुष), आरक्षी घुड़सवार पुलिस एवं फायरमैन पदों पर चयन के लिए शनिवार और रविवार को प्रदेश के 10 जनपदों में परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए पंजीकृत 4,08,916 अभ्यर्थियों के लिए कुल 334 केंद्र बनाए गए हैं।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर बिना मास्क प्रवेश नहीं मिल सकेगा। सभी केंद्रों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई है।
अलग-अलग जनपदों से परीक्षा देने या रहे अभ्यर्थियों के बीच किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रबन्ध भी किए जा रहे हैं। 19 और 20 दिसम्बर को दोपहर 10 से 12 और 02 से 04 बजे तक आयोजित इस परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर पुलिस बल की मौजूदगी होगी।
सर्वाधिक परीक्षार्थी प्रयागराज जिले में:
जेल वार्डर (महिला/पुरुष), आरक्षी घुड़सवार पुलिस एवं फायरमैन पदों पर चयन के लिए सर्वाधिक अभ्यर्थी प्रयागराज जिले में परीक्षा देंगे जनपद आगरा में 30 केंद्रों पर 58,944 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए निर्धारित हैं, तो प्रयागराज के 65 केंद्रों पर 1,34,112, बरेली के 08 केंद्र पर 16,840 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी है।
गोरखपुर के 35 केंद्र पर 60,500, लखनऊ के 72 केंद्रों पर 20,000, मेरठ के 03 केंद्र पर 3,800, गाजियाबाद के 05 केंद्र पर 13,968, गौतमबुद्ध नगर के 03 केंद्र पर 1,600, कानपुर नगर के 56 केंद्र पर 1,09,152 और वाराणसी के 58 केंद्र पर 10,000 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी है।