लाइव टीवी

UP Police SI Result 2021: यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा जारी को लेकर अपडेट जल्द, पीईटी की शुरू कर दें तैयारी

Updated Feb 23, 2022 | 15:57 IST

UP Police SI Result 2021 Date: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यूपी पुलिस एसआई परिणाम 2021 की घोषणा कभी भी हो सकती है। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार uppbpb.gov.in से कर चेक कर सकेंगे। तीनों फेज का एक साथ आएगा रिजल्ट...

Loading ...
यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा जारी को लेकर अपडेट जल्द (i-stock)
मुख्य बातें
  • जल्द जारी होने वाला है यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
  • इस भर्ती अभियान के जरिये 9000 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा
  • uppbpb.gov.in के अलावा डायरेक्ट लिंक से भी रिजल्ट कर सकेंगे चेक

UP Police SI Result 2021 Date: ​Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board UP Police SI Result 2021 Date की घोषणा कभी भी कर सकता है। इस परीक्षा का आयोजन तीन फेज में किया गया था, और तीनों ही फेज का रिजल्ट एक साथ जारी किया जा सकता है। यदि आपने भी यह परीक्षा दी थी तो uppbpb.gov.in से रिजल्ट कर सकेंगे, हालांकि टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल पर आपको डायरेक्ट लिं​क दिया जाएगा।

यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट कब आएगा? इस बारे में सटीक तारीखों की आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन यूपी में इलेक्शन का माहौल है। एक्सपर्ट की मानें तो वोटिंग के सारे चरण होने से पहले यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट 2021 जारी किया जा सकता है। लेकिन टाइम्स नाउ नवभारत लिखित परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह देता है कि वह पीईटी यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी बनाए रहे, क्योंकि लिखित से ज्यादा पीईटी पर मेहनत करने की जरूरत होती है।

UP Police SI 2021-22 रिक्ति विवरण

वर्ग रिक्तियां
अनारक्षित 3613
ईडब्ल्यूएस 902
अन्य पिछड़ा वर्ग 2437
अनुसूचित जाति 1895
अनुसूचित जनजाति 180
कुल 9027

इसके अलावा Platoon Commander PAC के कुल 484 और Advance Mission II Officer के 23 पद भरे जाएंगे, इस तरह से कुल 9534 पदों को भरा जाएगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा​

पहली फेज की परीक्षा 12 से 17 नवंबर, 2021, दूसरे फेज की परीक्षा 20 से 25 नवंबर, 2021 औ तीसरे फेज की परीक्षा 27 नवंबर से 2 दिसंबर, 2021 तक आयोजित की गई थी।  यूपी पुलिस एसआई बनने के लिए सीबीटी पास करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा और बाद में उन्हें मेडिकल टेस्ट भी पास करना होगा। यूपी पुलिस एसआई बनने की राह पीईटी से होकर गुजरती है। उम्मीदवारों को इस परीक्षा के तहत 28 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। महिला उम्मीदवारों के लिए अलग नियम हैं उन्हें 15 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। इस दौड़ की प्रैक्टिस आसानी से नहीं हो सकती है इसलिए नियमित रूप से दौड़ने का अभ्यास बनाकर चलें, जल्द ही इसकी तारीखें जारी की जाएगी।