लाइव टीवी

UPPSC Staff Nurse Exam 2022: यूपीपीएससी पुरुष स्टाफ नर्स मेन्‍स परीक्षा की बदली तारीख, यहां चेक करें नया शेड्यूल

Updated Jul 16, 2022 | 20:13 IST

UPPSC Staff Nurse Exam 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पुरुष स्टाफ नर्स मेन्स परीक्षा 2022 की नई तारीख जारी की है। अब परीक्षा का आयोजन 4 अगस्‍त 2022 को किया जाएगा।

Loading ...
UPPSC Staff Nurse Exam 2022
मुख्य बातें
  • आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं सूचना
  • पहले 24 जुलाई को होने वाली थी परीक्षा
  • एडमिट कार्ड भी जल्‍द होगा जारी

UPPSC Staff Nurse Exam 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, यूपीएसएससी की ओर से आयोजित होने वाली पुरुष स्टाफ नर्स मेन्स परीक्षा 2022 की तारीख में बदलाव किया गया है। इसके लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर एक नोटिस के माध्यम से जानकारी दी गई है। पहले निर्धारित कार्यक्रम के तहत यूपीपीएससी पुरुष स्टाफ नर्स मेन्‍स परीक्षा 24 जुलाई, 2022 को आयोजित की जानी थी, लेकिन किसी कारणवश इसे स्‍थगित कर दिया गया है। अब परीक्षा का आयोजन 4 अगस्त, 2022 को किया जाएगा। 

उम्‍मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर अधिक डिटेल्‍स देख सकते हैं। परीक्षा, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, शिविर कार्यालय, सेक्टर डी अलीगंज, लखनऊ स्थित परीक्षा भवन में आयोजित की जाएगी। चूंकि परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी गई है, ऐसे में एडमिट कार्ड भी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, लिंक सक्रिय हो जाएगा और उम्मीदवार अपने हॉल टिकट को आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड में महत्वपूर्ण विवरण जैसे- उम्‍मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तारीख, स्थान और समय के साथ-साथ दिशानिर्देशों की भी जानकारी शामिल होगी। 

ऐसे डाउनलोड करें नोटिस 

  • आधिकारिक वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर जाएं। 
  • विज्ञापन अनुभाग पर क्लिक करें। 
  • फिर मेल स्टाफ नर्स विज्ञापन पर क्लिक करें। 
  • नोटिस स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
  • नोटिस को डाउनलोड करें और परीक्षा का नया शेड्यूल देखें। 

यहां चेक करें परीक्षा का पैटर्न 
पुरुष स्टाफ नर्स के लिए आयोजित होने वाली यूपीपीएससी मेन्स परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक होगी। यह तीन घंटे का पेपर होगा। इसमें नर्सिंग से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। स्टाफ नर्स मुख्य परीक्षा में दो भाग होंगे। पहले भाग में 5 अंक के 5 सवाल होंगे और सभी सवाल करना अनिवार्य होगा।‌ वहीं, दूसरे भाग में 6 सवाल दिए होंगे और प्रत्येक सवाल 15 अंकों का होगा।