लाइव टीवी

UPSC CDS I Result 2021: यूपीएससी सीडीएस I का रिजल्‍ट हुआ घोषित, ऐसे देख सकते हैं मेरिट लिस्‍ट

Updated Dec 24, 2021 | 20:38 IST

UPSC CDS I Result 2021: यूपीएससी सीडीएस I 2021 के परिणाम घोषित किए गए हैं। मेरिट लिस्‍ट में आयोग की ओर से 154 उम्‍मीदवारों के नामों की सूची साझा की गई है।

Loading ...
UPSC CDS I Result 2021 (pic: Istock)
मुख्य बातें
  • आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं रिजल्‍ट
  • 154 उम्‍मीदवारों ने नामों की जारी हुई मेरिट लिस्‍ट
  • भारतीय सेना के इन रिक्‍त पदों के लिए होगा चयन

UPSC CDS I Result 2021: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से संयुक्त रक्षा सेवा या यूपीएससी सीडीएस I 2021 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। मेरिट लिस्‍ट में 154 उम्‍मीदवारों के नाम शामिल हैं। आयोग ने  भारतीय सेना, देहरादून, भारतीय नौसेना अकादमी, केरल, एझिमाला और वायुसेना अकादमी, हैदराबाद प्रशिक्षण कार्यक्रम के 152वें पाठ्यक्रम में उम्मीदवारों के प्रवेश के लिए मेरिट सूची जारी की है। 

आधिकारिक सूचना के अनुसार, संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (I), 2021 के लिए अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) के अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद उम्मीदवारों के अंक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट के माध्यम से अधिक संबंधित विवरण देख सकते हैं।

ऐसे देखें परिणाम 
रिजल्‍ट देखने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाएं।
यहां व्हाट्स न्यू सेक्शन में जाएं।
उम्मीदवारों को एक अधिसूचना मिलेगी जो कहती है, "अंतिम परिणाम: संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (I), 2021।"
एक नया पीडीएफ खुलेगा। पीडीएफ में उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम शामिल होंगे।
उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ की एक प्रति अपने पास रखें।

इन पदों पर होंगी भर्तियां 
भारतीय सैन्य अकादमी के लिए रिक्तियों की कुल संख्या 100 है। इसके अलावा, भारतीय नौसेना अकादमी के लिए रिक्तियों की संख्या 26 है, और वायु सेना अकादमी के लिए रिक्तियों की संख्या 32 है। आयोग द्वारा तैयार की गई योग्यता सूची को ध्यान में रखकर मेरिट लिस्‍ट जारी की गई है। अगर उम्‍मीदवारों को किसी तरह की कोई समस्‍या या शंका हो तो वे आयोग के कार्यालय में .011-23385271/011- 23381125/011-23098543 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।