- यूपीएससी ने जारी किए सीएमएस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड।
- आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in की मदद से कर सकते हैं चेक।
- जानिए एग्जाम का डिटेल और प्रवेश पत्र डाउनलोड के स्टेप्स।
UPSC CMS Recruitment 2022 Admit Card: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त चिकित्सा सेवा (सीएमएस) परीक्षा, 2022 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में पेपर-1 और पेपर-2 शामिल होंगे। पेपर-1 सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और पेपर-2 दोपहर 2.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक आयोजित होगा।
Also Read: UPTET 2022 Notification Release Date: इस दिन जारी होगा यूपीटीईटी 2022 नोटिफिकेशन, जानिए ताजा अपडेट
पेपर 2 में तीन विषय शामिल होंगे: सर्जरी, स्त्री रोग और प्रसूति, निवारक और सामाजिक चिकित्सा। पेपर 1 में सामान्य चिकित्सा और बाल रोग शामिल होंगे।
UPSC CMS Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
- आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं
- व्हाट्स न्यू सेक्शन के तहत 'यूपीएससी की कई परीक्षाओं के लिए ई-प्रवेश पत्र' लिंक पर क्लिक करें।
- अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें।
- यूपीएससी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।
गौरतलब है कि बीते दिनों ही यूपीएससी की ओर से संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा का प्रीलिम्स रिजल्ट भी जारी किया गया था। इस परीक्षा रिजल्ट लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को अब यूपीएससी की मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू से होकर गुजरना होगा।