लाइव टीवी

UPTET Result 2022: यूपीटीईटी परीक्षा पर बड़ा अपडेट, करीब 20 हजार परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोका गया

Updated Apr 26, 2022 | 17:21 IST

UPTET Result 2022 News: सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 20 हजार अभ्यर्थियों का यूपीटीईटी 2021 का रिजल्ट रोक दिया है। इन अभ्यर्थियों ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) से डीएलएड यानी डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन का कोर्स किया था...

Loading ...
यूपीटीईटी 2022 के 20 हजार परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोका गया (i-stock)
मुख्य बातें
  • 20 हजार अभ्यर्थियों का यूपीटीईटी 2022 का रिजल्ट नहीं हुआ जारी।
  • 23 जनवरी 2022 को आयोजित की गई थी यूपीटीईटी 2022 की परीक्षा।
  • परीक्षा सचिव ने शासन से रिजल्ट जारी करने की मांगी मंजूरी।

UPTET Result 2022 News: यूपीटीईटी के उम्मीदवारों के भविष्य से अंधकार के बादल हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। कभी परीक्षा के ठीक पहले पेपर लीक होने की खबर आ जाती है, तो कभी परीक्षा हो जाने के बाद छात्रों का रिजल्ट रोक दिया जाता है। इस बार करीब 20 हजार अभ्यर्थियों का यूपीटीईटी 2021 परीक्षा का रिजल्ट कोर्ट के फैसले के चलते रोक दिया गया है। बता दें उत्तर प्रदेश पात्रत परीक्षा 2021 का परिणाम 8 अप्रैल, 2022 को जारी किया गया था। 

परीक्षा नियामक प्राधिकरण ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय की एकल पीठ द्वारा दिए गए फैसले को चुनौती देते हुए इस मुद्दे पर अदालत से हस्तक्षेप की मांग की है। वेबसाइट पर परिणाम दिखाने की बजाय प्रत्येक उम्मीदवार के परिणाम पर "कोर्ट केस" टैग दिखाया जा रहा है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) के माध्यम से 1.5 लाख उम्मीदवारों ने अपना D.E.L.Ed कोर्स पूरा कर लिया है।

UPTET Result 2021 - जल्द आ सकता है रिजल्ट, मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में

बता दें जनवरी 2020 में पटना हाईकोर्ट के फैसले के बाद एनसीटीई ने डीएलडी का कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों को टीईटी और शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माना गया था। हाईकोर्ट के आदेश पर इन अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति तो दे दी गई थी, लेकिन रिजल्ट रोक दिया गया है। विभाग सिंगल बेंच के फैसले को डबल बेंच में अपील करने की तैयारी कर रहा है। परीक्षा सचिव ने शासन से रिजल्ट जारी करने की मंजूरी मांगी है। इससे जाहिर होता है कि रिजल्ट जल्द जारी हो सकता है।

Also Read - जारी हो गया एनवीएस क्लास 6 एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड

UPTET Result 2021 - एक और भी हुआ है विवाद

उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा 2021 पिछले साल 28 नवंबर 2021 को जारी की गई थी, लेकिन पेपर लीक हो जाने के चलते परीक्षा 23 जनवरी 2022 को दोबारा से आयोजित की गई। बोर्ड ने 7 अप्रेल को फाइनल आंसर की जारी की, जबकि अगले ही दिन यानी 8 अप्रैल को इसका रिजल्ट जारी कर दिया, लेकिन तब भी इन 20000 परीक्षार्थियों का मामला अटका हुआ है। इसमें प्राथमिक स्तर पर 4,43,598 अभ्यर्थी और उच्च प्राथमिक स्तर पर 2,16,994 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे।