लाइव टीवी

WBPSC Results: पश्चिम बंगाल सिविल सेवा मेन्स 2019 का रिजल्ट घोषित, ऐसे चैक करें परिणाम

Updated Apr 01, 2021 | 15:35 IST

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने पश्चिम बंगाल (WB) सिविल सेवा मेन्स 2019 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। वे अब अपना परिणाम डब्ल्यूबीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर देख सकते हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
पश्चिम बंगाल सिविल सेवा मेन्स 2019 का रिजल्ट घोषित
मुख्य बातें
  • पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने राज्य सिविल सेवा के परिणाम घोषित किए
  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर देख सकते हैं अपना रिजल्ट

कोलकाता: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने पश्चिम बंगाल (WB) सिविल सेवा मेन्स 2019 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था वे अब अपना परिणाम डब्ल्यूबीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर देख सकते हैं। डब्ल्यूबी सिविल सर्विस मेन्स 2019 परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि ग्रुप ए और ग्रुप बी दोनों के उम्मीदवारों के परिणाम घोषित किए गए हैं।

उम्मीदवार कुछ सरल तरीके अपनाकर अपने परिणाम चैक कर सकते हैं। आपको परिणाम चैक करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

  1. वेबसाइट के होम पेज पर डब्ल्यू सिविल सर्विस मेन्स 2019 के परिणाम वाले लिंक पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद आपको यहां सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर वाला एक पीडीएफ दिखाई देगा।
  3. अपने रोल नंबर की जाँच करें और चाहें तो पीडीएफ डाउनलोड कर अपने पास रख सकते हैं।

स्थगित किए गए थे परिणाम

  ग्रुप-ए सेवाओं के लिए 211 योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर व्यक्तित्व परीक्षण (personality test) के लिए बुलाए गए हैं। दूसरी तरफ, ग्रुप-बी सेवाओं के लिए व्यक्तित्व परीक्षण के लिए 60 उम्मीदवारों को  व्यक्तित्व परीक्षण (personality test)के लिए बुलाया गया है।  डब्ल्यूबी सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा 2019 25 जुलाई से 28 जुलाई 2019 के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा के परिणाम पिछले साल जारी किए जाने थे, लेकिन किन्ही वजहों से स्थगित कर दिए गए थे।