Bihar Board 10th, 12th Admit Card 2022: बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) की परीक्षाओं की तारीख सामने आ चुकी है। मैट्रिक की परीक्षा जहां अगले माह 17 से 14 फरवरी के बीच होगी, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी, 2022 तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। 12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से शुरू हो चुकी है, जो 20 जनवरी, 2022 तक चलेगी। मैट्रिक यानी 10वीं की परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड जहां एडमिट कार्ड जारी कर चुका है, वहीं इंटमीडिएट का एडमिट कार्ड बोर्ड द्वारा जल्द ही जारी किए जाने का अनुमान है। यहां जानें बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा से जुड़ी हर अहम जानकारी:
Bihar Board 12th Admit Card 2022: check here
इंटरमीडिएट परीक्षा 1 से 14 फरवरी तक इस बार आयोजित होने वाली है और इस बार बिहार बोर्ड के स्तर पर कई सुधार भी किए जा रहे हैं। जैसे-परीक्षार्थी को सेंटर पर परीक्षा देने की अनुमति देने के बाद केंद्राधीक्षक एग्जामिनेशन ऐप पर जाकर एडमिट कार्ड करेक्शन लिंक की मदद से संबंधित छात्र का रोल कोड और रोल नंबर सेलेक्ट कर उनका फोटो सहित बोर्ड को भेज देंगे।
इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान केंद्र पर यदि ऐसा परीक्षार्थी पाया जाता है, जिनके प्रवेश पत्र में फोटो नहीं रहने, अस्पष्ट फोटो रहने या किसी और का फोटो प्रवेश पत्र में रहता है तो ऐसे उम्मीदवार के चेहरे को उसके अन्य सरकारी कागजात से उनके चेहरे का मिलान किया जाएगा।