CBSE 10th Result 2020 on cbseresults.nic.in : सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन यानी CBSE 10वीं का रिजल्ट आज 15 जुलाई 2020 को घोषित कर दिया गया है। कोरोना की वजह से ये नतीजे देरी से आए हैं। इस बार पास पर्सेंटेज 91.46% रहा है। टॉप के तीन जोन - त्रिवेंद्रम, चेन्नई और बेंगलुरू रहे हैं। वहीं दिल्ली जोन का रिजल्ट 85.86 फीसदी रहा है। परीक्षा के लिए रजिस्टर कराने वाले छात्रों में 1.84 लाख स्टूडेंट्स को 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक मिले हैं। वहीं 95 पर्सेंट से ज्यादा नंबर लेने वाले छात्रों की संख्या 41,804 है।
जिन छात्र-छात्राओं ने 2020 की सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा दी थी, वे अपने नतीजे वेबसाइट के अलावा umang app, sms और ivrs से भी नतीजे पता कर सकते हैं। इस साल कई विषयों के पेपर न होने की वजह से इंटरनल असेसमेंट यानी आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया है। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है।
CBSE के 10वीं 2020 की परीक्षा में 18 लाख से कुछ ऊपर स्टूडेंट्स ने रजिस्टर कराया था। इनमें से 41,804 स्टूडेंट्स ने 95% से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। ये संख्या 2.23 फीसदी है। वहीं 90 प्रतिशत से ज्यादा नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 1,84,358 है। यानी कुल संख्या का 9.84 फीसदी।
सीबीएसई 2020 10वीं के एग्जाम में पूर्वी दिल्ली रीजन के 1,86,889 छात्र बैठे थे। इनमें से 1,60,324 पास हुए हैं। पश्चिमी दिल्ली के 1,22,648 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे और पास 1,05,432 छात्र रहे।