आज CBSE Board Term 1 Exam में मैथ्स का पेपर होना है। छात्र समझते हैं कि यही एक ऐसा विषय है जिसमें स्कोर किया जा सकता है। इसमें मिलने वाले नंबर सटीक होते है। गौरतलब है कि पहली बार एमसीक्यू आधारित प्रश्नों को हल करने का मौका दिया जा रहा है। यदि आप भी मैथ्स परीक्षा दे जा रहे हैं तो यहां नजर बनाए रखें, क्योंकि कुछ परीक्षा केंद्रों के सामने खड़े हमारे टीम मेंबर जल्द से जल्द आपके लिए छात्रों की प्रतिक्रिया लाएंगे, जो आप इसी ब्लॉग पर देख सकते हैं।
cbse class 10 maths answer key, exam ana 2021-22: check here
यही नहीं यहां टीचर से भी बात करके एनालिसिस कॉपी तैयार की जाएगी, जिसका लिंक आपको 1:30 बजे से पहले दे दिया जाएगा। यदि आप आंसर की देखना चाहते हैं तो उसे भी यहां प्रोवाइड कराया जाएगा, जिससे आप अपने नंबर का सटीक अंदाजा लगा पाएंगे।
सीबीएसई की ओर से आयोजित किए जाने वाले फर्स्ट टर्म एग्जाम की ओएमआर शीट की जांच उसी दिन करने की तैयारी हो रही है। ऐसा माना जा रहा कि परीक्षा समाप्त होने के कुछ घंटे के अंदर एग्जाम में बैठने वाले लगभग 33 लाख उम्मीदवारों की ओएमआर शीट को जांच लिया जाएगा।
सीबीएसई की मौजूदा फेज-1 परीक्षा में किसी को पास या फेल नहीं किया जाएगा और फेज-2 की परीक्षा हो जाने के बाद ही बोर्ड की ओर से अंतिम परिणाम जारी किए जाएंगे।