लाइव टीवी
  • Hindi News
  • Education
  • CBSE Board Class 10 12 Term 1 Exam Result 2021 2022 Date Sarkari Result 2021 Live Updates term 2 exam
Live Blog

CBSE Class 10, 12 Term 1 Result: सीबीएसई टर्म 1 में नहीं होगा कोई फेल, जारी किए जाएंगे केवल अंक पत्र

Updated Dec 26, 2021 | 07:44 PM IST

CBSE Class 10, 12 Term 1 Exam Result 2021-22 Date: सीबीएसई क्लास 10 व 12 टर्म 1 बोर्ड एग्जाम के नतीजे बहुत जल्द जारी होने वाले हैं। Cbse Class 10 term 1 board exam 11 दिसंबर को ही खत्म हो गए थे, लेकिन Cbse Class 12 term 1 board exam 22 दिसंबर को खत्म हुए हैं। हालांकि अभी कुछ व्यावसायिक विषयों की परीक्षाएं चल रही हैं जो कि 29 दिसंबर को खत्म होंगी। इसके बाद साल खत्म होने में मात्र 2 दिन बचेंगे। यानी CBSE Class 10, 12 Term 1 Result जनवरी के पहले हफ्ते तक आने की उम्मीद है।

Loading ...
CBSE Class 10, 12 Term 1 Exam Result 2021-22

CBSE Class 10, 12 Term 1 Exam Result 2021-22 Date: ऐसा पहली बार था जब cbse term 1 exam online आयोजित किए गए थे। CBSE Class 10, 12 दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 90 मिनट के लिए आयोजित की गई थीं। इस डेढ़ घंटे के पेपर में सभी सवाल एमसीक्यू फॉर्मेट में पूछे गए थे। पेपर का आयोजन सुबह 11:30 से दोपहर 1 बजे के बीच किया जा रहा है। इस बार सीबीएसई (cbse) ने सैंपल पेपर भी वेबसाइट पर अपलोड किए थे, जिससे छात्रों को पेपर का फॉर्मेट समझने में 100 प्रतिशत आसानी हुई।

CBSE Class 10, 12 Term 1 Result 2021 date Update: check here

सीबीएसई क्लास 10 व 12 टर्म 1 बोर्ड एग्जाम रिजल्ट जारी होने के बाद आप CBSE official websites cbse.gov.in or cbseresults.nic.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। 10वीं और 12वीं के लिए अलग अलग लिंक एक्टिव किए जाएंगे CBSE 10th term 1 board result 2022' व 'CBSE 12th term 1 board result 2022' उम्मीदवार रोल नंबर डालकर परिणाम चेक कर सकेंगे।

Dec 26, 2021  |  08:27 AM (IST)
नहीं होगा कोई फेल

सीबीएसई ने बताया है कि टर्म - 1 परीक्षाओं में किसी भी छात्र को पास या फेल नहीं किया जाएगा। छात्रों को बोर्ड की ओर से केवल अंक पत्र जारी किए जाएंगे। 
 

Dec 26, 2021  |  07:43 AM (IST)
मॉक टेस्ट से करें तैयारी

सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर सभी विषयों और चैप्टर के हिसाब से मॉक टेस्ट अपलोड कर दिए हैं। अभी से प्रैक्टिस शुरू कर देने से छात्रों के लिए परीक्षा काफी आसान हो जाएगी।

Dec 26, 2021  |  06:51 AM (IST)
ऐसे बनेगा टर्म 2 का पेपर

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की टर्म 2 बोर्ड परीक्षा वर्णनात्मक होगी (CBSE Board Exam 2022)इसमें केस आधारित, स्थिति आधारित, ओपन-एंडेड लघु उत्तर और लंबे उत्तर टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे (CBSE Board Term 2 Exam) छात्रों को अपनी तैयारी इसी हिसाब से शुरू कर देनी चाहिए।

Dec 25, 2021  |  10:50 PM (IST)
कैसा होगा फाइनल रिजल्‍ट

सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा और टर्म 2 परीक्षा के स्कोर जोड़कर अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। सीबीएसई मार्च-अप्रैल 2022 के महीने में टर्म 2 बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा और इसमें व्यक्तिपरक और वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों का मिश्रण होगा।

Dec 25, 2021  |  09:51 PM (IST)
नवंबर से शुरू हुई थी परीक्षा

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन टर्म-1, 10वीं की परीक्षाएं 30 नवंबर 2021 से 11 दिसंबर 2021 (शनिवार) तक आयोजित की गई थी। परीक्षा सुबह 11:30 बजे से दोपहर 01:00 बजे के बीच हुई थी। जल्‍द ही सीबीएसई परीक्षा के रिजल्‍ट जारी करेगा। माना जा रहा है कि ये जनवरी के दूसरे या तीसरे सप्‍ताह तक जारी किए जा सकते हैं। 

Dec 25, 2021  |  07:49 PM (IST)
टर्म 2 में इन विषयों पर आधारित होंगे सवाल

सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) थे। जिसमें केस-आधारित एमसीक्यू शामिल थे। पेपर की अवधि 90 मिनट की थी। इसमें तर्कसंगत पाठ्यक्रम के 50 प्रतिशत को कवर किया गया था। सीबीएसई टर्म 2 एग्‍जाम में केस-आधारित, स्थिति-आधारित, ओपन-एंडेड लघु उत्तर और दीर्घ उत्तर प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे और यह दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा।
 

Dec 25, 2021  |  07:00 PM (IST)
ऐसे देख सकेंगे रिजल्‍ट

सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के स्कोर कार्ड जल्‍द जारी करेगा। जिसे छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in, cbseresults.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा, 10वीं, 12वीं के परिणामों की जांच करने के लिए आप डिजिलॉकर ऐप और वेबसाइट- digilocker.gov.in पर भी इसे चेक कर सकते हैं। पिछले साल की तरह UMANG ऐप और एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट इस पर देखा सकता है।  

Dec 25, 2021  |  05:40 PM (IST)
टर्म 2 के लिए करें तैयारी

टर्म 2 परीक्षा के लिए, सीबीएसई व्यक्तिपरक परीक्षा आयोजित कर सकता है। माना जा रहा है कि इसमें परीक्षा 2 घंटे की होगी। साथ ही इसमें एमसीक्यू आधारित प्रश्न शामिल होंगे। यह पहला ऐसा मौका है जब सीबीएसई की ओर से दो बार में परीक्षा कराई जा रही है। 
 

Dec 25, 2021  |  04:50 PM (IST)
जानें कैसे मिलेंगे मार्क्‍स

सीबीएसई 10वीं और 12वीं के टर्म 1 एग्‍जाम में छात्रों को पास या फेल नहीं करेगा। कुछ विशेषज्ञों के अनुसार, टर्म 2 में उनके प्रदर्शन और उन्हें दिए गए आंतरिक अंकों के आधार पर मार्क्‍स दिए जा सकते हैं। 
अंतिम परिणाम में, छात्रों को अंक कैसे दिए जाएंगे, यह अभी स्पष्ट नहीं है।

Dec 25, 2021  |  03:42 PM (IST)
गैरहाजिरी पर ये है नियम

सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अगर कोई स्‍टूडेंट गैरहाजिर यानि अनुपस्थित रहता है तो इस बार कोई औसत अंक प्रदान नहीं किया जाएगा, हालांकि, अंतिम स्कोर कार्ड का निर्धारण सीबीएसई द्वारा तय किया जाएगा।
 

Dec 25, 2021  |  01:14 PM (IST)
जानें कब आ सकता है टर्म 1 का रिजल्‍ट

10 term 1 result की तारीख साझा नहीं की है। लेकिन जिस तरह से परिणामों पर काम किया जा रहा है, इस हिसाब से कहा जा सकता है कि 29 दिसंबर को व्यावसायिक विषयों की परीक्षा खत्म होने के बाद अगले 15 दिन में CBSE Class 10, 12 Term 1 Result जारी कर दिया जाएगा। यदि ऐसा हुआ तो आप 10 जनवरी तक परिणाम देख सकेंगे।

Dec 25, 2021  |  12:23 PM (IST)
CBSE Class 10, 12 Term 2 Exam - मई जून में हो सकती है परीक्षा

टर्म1 परीक्षा के बाद पांच से छह माह का गैप लिया जाएगा, इस हिसाब से मई जून तक परीक्षा होने की उम्मीद है, साथ ही यह भी बता दें, कि यदि परीक्षा subjective हुई तो यह दो घंटे की अवधि के लिए हो सकती है, और इसमें कुछ सवाल एमसीक्यू फॉर्मेट के होंगे। cbse class 10 term 1 result 2021-22 के बाद ही टर्म 2 परीक्षा के लिए डेट शीट जारी की जाएगी।

Dec 25, 2021  |  11:32 AM (IST)
रिजल्ट को लेकर फैल रही अफवाह

उम्मीदवार ध्यान दें कि कुछ विशेषज्ञ या मीडिया हाउस बता रहे हैं, कि सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड एग्जाम के परिणाम 10 जनवरी 2022 तक घोषित किए जा सकते हैं, लेकिन बोर्ड की अपनी तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Dec 25, 2021  |  10:57 AM (IST)
सीबीएसई टर्म-1 परीक्षा में 50 प्रतिशत पाठ्यक्रम हुआ कवर

सीबीएसई की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में बताया गया कि प्रत्येक टर्म में 50 फीसदी पाठ्यक्रम कवर हुए हैं। विशेष रूप से, सीबीएसई ने पहले ही कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कटौती की गई। सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 टर्म-1 परीक्षा में केस-आधारित और कथन-तर्क प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछने की तैयारी की गई। परीक्षा की समय अवधि 90 मिनट निर्धारित है।

Dec 25, 2021  |  10:28 AM (IST)
टर्म 2 के बाद आएगी फाइनल मेरिट

टर्म 1 में केवल अंंक होंगे, इसमें पास या फेल जैसा कुछ नहीं होगा। दूसरे सत्र की परीक्षा के समापन के बाद पास या असफल मेरिट सूची भी प्रदान की जाएगी। 

Dec 25, 2021  |  09:18 AM (IST)
बोर्ड ने अपलोड किए मॉक टेस्ट

सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) पहली बार इस तरह से परीक्षाओं का आयोजन कर रहा है, ऐसे में छात्रों के सामने पैटर्न समझने की चुनौती है। इसीलिए सीबीएसई ने छात्रों की परेशानी को देखते हुए ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर सभी विषयों और चैप्टर के हिसाब से मॉक टेस्ट अपलोड कर दिए हैं। इन मॉक टेस्‍ट से छात्र तैयारी कर सकते हैं और पैटर्न समझ सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड टर्म 2 परीक्षा उन्हीं मॉक टेस्ट (CBSE Mock Test) के आधार पर आयोजित की जाएगी। 

Dec 25, 2021  |  08:33 AM (IST)
शुरू कर दें टर्म 2 की तैयारी

सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म 2 बोर्ड परीक्षा वर्णनात्मक मोड में आयोजित होंगी। 2 घंटे की इस परीक्षा में केस आधारित, स्थिति आधारित, ओपन-एंडेड लघु उत्तर और लंबे उत्तर टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। छात्रों को सलाह दी जाती है कि अभी से टर्म 2 की तैयारी शुरू कर दें। 

Chandrayaan 3