CBSE Class 10, 12 Term 1 Exam Result 2021-22: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोरोना के कारण साल 2021-2022 सत्र के 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम दो टर्म में करने का फैसला लिया है। टर्म वन का एग्जाम नवंबर और दिसंबर में आयोजित किया गया था। डेढ़ घंटे के पेपर में सभी सवाल एमसीक्यू फॉर्मेट में पूछे गए थे।
CBSE Class 10, 12 Term 1 Result 2021 date Update: check here
सीबीएसई क्लास 10 व 12 टर्म 1 बोर्ड एग्जाम रिजल्ट जारी होने के बाद आप सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in or cbseresults.nic.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। 10वीं और 12वीं के लिए अलग अलग लिंक एक्टिव किए जाएंगे। उम्मीदवार रोल नंबर डालकर परिणाम चेक कर सकेंगे। वहीं, टर्म वन के बाद टर्म 2 की परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र वेबसाइट से सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं। इससे छात्रों को परीक्षा का फॉर्मेट समझने में आसानी होगी।
सीबीएसई टर्म 1 एग्जाम के खत्म होने के बाद जनवरी तक रिजल्ट घोषित कर सकता है। इसके बाद ही टर्म 2 की डेटशीट जारी किए जाने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल फरवरी तक जारी कर सकती है।
सीबीएसई कक्षा 10 और 12 वीं के लिए 2 बार परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। जिसमें हर एक में 50% पाठ्यक्रम के आधार पर पेपर आयोजित किए जा रहे हैं। टर्म 1 में कोर्स का 50% हिस्सा शामिल किया गया था। इसी आधार पर टर्म 2 परीक्षाएं भी होंगी। रिजल्ट के दौरान दोनों को बैलेंस करते हुए अंक निर्धारित किए जाएंगे।