CBSE Class 10th, 12th Exam Date Sheet 2022 Updates: सीबीएसई डेटशीट 2023 को लेकर इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए डेट शीट जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक बोर्ड की तरफ से डेटशीट की तारीख और समय को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। सीबीएसई इंटर और हाईस्कूल डेटशीट 2023 पर अपडेट आते ही सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई डेटशीट 2023 दिसंबर में जारी होने की पूरी संभावना है। चूंकि, सीबीएसई 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2023 से और लिखित परीक्षा 15 फरवरी से आयोजित की जानी है। ऐसे में अब बोर्ड की तरफ से ज्यादा देरी नहीं की जाएगी और स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द ही खत्म होगा।
इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 34 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। जिसमें, 10वीं परीक्षा के लिए 18 लाख और 12वीं परीक्षा के लिए 16 लाख स्टूडेंट्स शामिल हैं। हाल ही में बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए सैंपल पेपर्स भी जारी किया है, जिससे स्टूडेंट्स को पेपर के पैटर्न को लेकर अच्छी समझ विकसित हो सके। बीते साल देश भर में बढ़ते कोविड 19 महामारी की वजह से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का आयोजन दो टर्म में किया गया था। हालांकि, सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा अब एक बार ही होगी। इसके साथ ही अब सीबीएसई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 100 फीसदी सिलेबस से सवाल पूछे जाएंगे।
सोशल मीडिया पर इस बीच एक सीबीएसई डेटशीट भी सर्कुलेट हुई है। बोर्ड ने मामले का संज्ञान लेते हुए डेटशीट को फर्जी बताया। कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट अगले महीने जारी होने की उम्मीद है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 से जुड़े ऐसे ही तमाम अपडेट्स के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें।
इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 34 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। जिसमें, 10वीं परीक्षा के लिए 18 लाख और 12वीं परीक्षा के लिए 16 लाख स्टूडेंट्स शामिल हैं।
सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेट शीट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है। चूंकि बोर्ड परीक्षा फरवरी में आयोजित की जाने वाली है। ऐसे में डेट शीट किसी भी वक्त जारी होने की उम्मीद है।