CBSE Board 10th, 12th Result 2023: सीबीएसई बोर्ड की ओर से रिजल्ट को लेकर अहम सूचना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार कक्षा 10वीं 12वीं के रिजल्ट में देरी नहीं की जाएगी। बोर्ड ने परीक्षा निरीक्षकों को जल्द से जल्द मूल्यांकन प्रक्रिया खत्म करने का निर्देश दिया है। कॉपियों का मूल्यांकन खत्म होते ही अंकों को साइट पर अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू कर (CBSE Board 10th, 12th Result) दी जाएगी। उम्मीद है कि अप्रैल के पहले सप्ताह तक रिजल्ट जारी कर (CBSE Board 10th Result) दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपनी परिणाम चेक कर सकेंगे।
बता दें इस बार सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा फरवरी से मार्च में आयोजित की (CBSE Board 12th Result) गई थी। 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 21 मार्च तक निर्धारित थी। जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 मार्च से 5 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। इसके लिए कुल 38 लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था, जिसमें 10वीं के कुल 2186940 छात्र और 12वीं के कुल 16 लाख 96 हजार 770 छात्र (CBSE Board Result Date 2023) शामिल थे। यहां पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। साथ ही ध्यान रहे प्रैक्टिकल व थ्योरी में अलग अलग पासिंग मार्क्स चाहिए होंगे।
यदि आपके किसी एक यो दो विषय में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आते हैं, तो ऐसे छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं दो से अधिक विषयों में 33 से कम मार्क्स आने पर छात्र फेल जाएंगे। तथ रिजल्ट जारी होने के 10 से 15 दिनों के भीतर स्कूल में ओरिजिनल मार्कशीट उपलब्ध करवा दी जाएगी। छात्र यहां से अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट व मार्कशीट कलेक्ट कर सकेंगे। रिजल्ट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉग से जुड़े रहें। तथा आधिकारिक साइट व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के ट्वीटर अकाउंट पर पैनी नजर बनाए रखें।
छात्र इंटरनेट पर लगातार इन सवालों को पूछ रहे हैं कि
यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?
UP रोल नंबर से रिजल्ट कैसे चेक करें?
यूपी बोर्ड रिजल्ट 10 2023 कब आएगा?
मैं अपना 12 up बोर्ड का रिजल्ट कैसे चेक कर सकता हूं?
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 क्लास 12 कब आएगा?
2023 में इंटर का रिजल्ट कब आएगा?
बता दें, यूपी बोर्ड ने किसी तरह की तारीख जारी नहीं की है लेकिन यूपी बोर्ड के सचिव ने यह जरूर कहा है कि परिणाम यथासमय जारी किए जाएंगे।
सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परिणाम 2023 की घोषणा कब होगी? अभी बोर्ड की तरफ से सटीक जानकारी नहीं आई है, लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार, 10वीं का मूल्यांकन प्रोसेस पूरा हो चुका है और 12वीं का पूरा होते ही सीबीएसई रिजल्ट 2023 की घोषणा हो सकती है।