CBSE Class 12 English Answer Key 2021-22: क्लास 12 के छात्रों लिए आज इंग्लिश का एग्जाम है, जो कि सुबह 11:30 बजे शुरू होगा और दोपहर 1 बजे खत्म हो जाएगा। एग्जाम के तुरंत बाद हमारी टीम छात्रों से बात करके आपके लिए एनालिसिस तैयार करेगी और इस ब्लॉग पर जानकारी देगी। यही नहीं एग्जाम के कुछ समय बाद आंसर की के लिए लिंक या पीडीएफ भी दिया जाएगा। सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए timesnowhindi.com/education पर भी विजिट कर सकते हैं।
CBSE Class 12 English Answer Key 2021-22: Check here
गौरतलब है कि पहली बार बोर्ड एग्जाम दो टर्म में आयोजित हो रहे हैं, इस टर्म 1 बाद अप्रेल-मई में टर्म 2 का आयोजन किया जाएगा। यह भी पहली बार है कि पेपर MCQ फॉर्मेट में हो रहे हैं। इसके लिए 90 मिनट का समय दिया जा रहा है। उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं।
CBSE Class 12 English Term 1 Answer Key, Exam Analysis 2021-22: Check here
टर्म 1 बोर्ड परीक्षा परिपत्र के अनुसार, सीबीएसई परिणाम टर्म परीक्षा की समाप्ति के तुरंत बाद जारी किया जाएगा। बोर्ड केवल छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों को साझा करेगा और इस समय उनके प्रदर्शन को ग्रेड नहीं करेगा। बोर्ड परीक्षा के लिए अंतिम परिणाम, पास या फेल सहित, टर्म 2 की परीक्षा अप्रैल / मई में आयोजित होने के बाद ही तैयार किया जाएगा।
सीबीएसई ने आंसर की में संभावित विसंगतियों या गलतियों के लिए स्कूलों से बोर्ड के साथ प्रश्न पत्रों के संबंध में किसी भी अवलोकन को साझा करने के लिए कहा है। सीबीएसई के नोटिस में कहा गया है, 'प्राप्त टिप्पणियों या फीडबैक पर परिणाम तैयार करते समय विषय विशेषज्ञों की सिफारिश पर विधिवत विचार किया जाएगा ताकि किसी भी छात्र को कोई नुकसान ना हो।'