CBSE Class 12 thTerm 1 Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं के टर्म 1 परिणाम 11 मार्च 2022 को घोषित किए हैं। हालांकि परिणाम cbseresults.nic.in पर उपलब्ध नहीं है। बोर्ड ने कक्षा 10 की मार्कशीट संबंधित स्कूलों को ईमेल किया है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंटों को रिजल्ट चेक करने के लिए अपने स्कूल से कॉन्टैक्ट करना होगा। सीबीएसई कक्षा 12वीं टर्म 1 के परिणाम भी जल्द ही जारी होने की संभावना है।
Read also: CBSE Class 10 Term 1 Result 2022 declared, know how to check
सीबीएसई ने आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं कक्षा 1 का परिणाम उपलब्ध नहीं कराया है। इसलिए, छात्र सीधे अपने स्कूलों से परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। सीबीएसई ने इस साल मार्कशीट सीधे स्कूलों को भेजी है।
फिलहाल इस पर कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आया है कि क्या कक्षा बारहवीं के टर्म 1 के परिणाम ऑफलाइन जारी होंगे या नहीं। लेकिन यह कयास लगाया जा रहा है कि कक्षा दसवीं की तरह कक्षा बारहवीं के टर्म 1 के परिणाम भी ऑफलाइन जारी हो सकते हैं।
छात्र अपने 12वीं के टर्म 1 का रिजल्ट डिजिलॉकर एप पर भी देख सकते हैं। डिजी लॉकर पर अपने क्रैडेंशियल्स देने के बाद छात्र अपना रिजल्ट देख पाएंगे। डीजी लॉकर के साथ वह उमंग ऐप पर ही अपना रिजल्ट देख सकते हैं।