CTET Admit Card 2021 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, सीटेट 2021 एडमिट कार्ड जल्द जारी होने की संभावना है। हालांकि परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था ने इन हॉल टिकटों को जारी करने की किसी तारीख और समय की पुष्टि नहीं की है।
CTET Admit Card 2021: Check direct link here
पिछले रुझानों के हमारे विश्लेषण के अनुसार, जल्द इसके जारी उम्मीद की जा सकती है। उम्मीदवार इसे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2021 16 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच आयोजित की जानी है, और इसके एडमिट कार्ड जल्द ही cte,nic.in पर जारी होने की उम्मीद है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीटीईटी 2021 एग्जाम मॉक टेस्ट का लिंक जारी कर दिया है। इसके अलावा सीबीएसई ने प्रैक्टिस सेंटर की लिस्ट भी जारी कर दी है! सीटीईटी एग्जाम के कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in के होम पेज पर जाएं। इसके बाद कैंडिडेट्स कॉर्नर लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद कैंडिडेट अपनी लॉग इन डिटेल्स और पासवर्ड डालें। सीटीईटी मॉक टेस्ट के लिए विस्तृत निर्देश वाल पेज स्क्रीन पर आ जाएगा। दिशानिर्देशों को पढ़ने के बाद, उम्मीदवार पेज के अंत में अगले टैब पर क्लिक करें।