CTET 2021: Central Eligibility Test, CTET 2021 exam की परीक्षा देने की तैयारी कर रहे छात्रों को उस वक्त झटका लगा जब परीक्षा रद्द हो गई। ये परीक्षा 16 दिसंबर और 17 दिसंबर को होन थे लेकिन 16 दिसंबर, 2021 को पेपर एक होने के बाद एग्जाम रद्द कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि परीक्षाएं तकनीकी त्रुटियों के कारण स्थगित कर दी गई है। अब परीक्षा के लिए नई डेट आएगी। इस ब्लॉग में हम आपको देंगे सीटेट परीक्षा से संबंधित हर खबर। बने रहिए हमारे साथ।
Sarkari Naukri Live: Check all latest government jobs notification here
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में 641 तकनीशियन के पदों पर भर्तियों के लिए 18 दिसंबर, 2021 से आवेदन लिंक सक्रिय किया है। इसकी परीक्षा 25 जनवरी से 5 फरवरी, 2022 के दौरान होनी है। तकनीशियन के पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक पात्रता 10वीं पास है। तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। जिसमें उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें 21,700 रुपये वेतन के साथ भत्ते स्तर-3 अनुक्रमणिका-1 (7वें सीपीसी / सातवां वेतन आयोग) मिलेगा।
CBSE की ओर से आयोजित CTET 2021 में नॉर्मलाइजेश व्यवस्था लागू हो सकती है। CBSE के एक नोटिस जारी करके बताया कि इस परीक्षा में निष्पक्षता के लिए नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था अपनाई जा सकती है। हालांकि यह व्यवस्था तभी लागू की जाएगी, अगर प्रश्न पत्र के अलग-अलग सेटों का डिफिकल्टी लेवल (कठिनाई स्तर) अलग-अलग रहता है। ये परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच कई स्टेज और पालियों में होगी, जिसके लिए अलग-अलग प्रश्न पत्र के अलग-अलग सेट तैयार हुए हैं।