CUET PG Result 2022: खत्म हुआ इंतजार, जारी होने जा रहा है सीयूईटी पीजी का रिजल्ट। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने हाल ही में सीयूईटी पीजी की फाइनल आंसर की जारी की थी। इसके बाद से अभ्यर्थी लगातार गूगल पर अपने रिजल्ट को लेकर सर्च कर रहे हैं। बता दें सीयूईटी पीजी का परिणाम कल यानी 26 सितंबर 2022 को शाम 4 बजे तक घोषित किए जाएंगे। इस बात की जानकारी यूजीसी के चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने दिया। उन्होंने बताया कि रिजल्ट जारी होने के बाद विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो एक्टिव कर दी जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद, अभ्यर्थी आधिकाकिरक वेबसाइट cuet.nta.nic.in, nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
इस बार सीयूईटी पीजी की परीक्षाएं 1 सितंबर से 11 सितंबर 2022 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा भारत के साथ विदेश के 13 शहरों में भी निर्धारित थी। बता दें एनटीए ने 16 सितंबर को अस्थायी उत्तर कुंजी जारी किया था, यहां आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को दो दिन का समय दिया गया था। सीयूईटी पीजी की परीक्षा में पासिंग मार्क्स की बात करें तो यहां परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे, जबकि एससी/एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए 40वां परसेंटाइल निर्धारित किया जाएगा।
बता दें सीयूईटी पीजी की परीक्षा तीन सेक्शन में विभाजित थी, यहां बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे गए थे। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स M.A, M.SC व M.COM समेत अन्य कोर्स के लिए दाखिला ले सकेंगे।
सीयूईटी पीजी 2022 में उत्तीर्ण छात्र 40 केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य राज्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश ले सकते हैं। CUET PG 2022 स्कोरकार्ड सेक्शन 1 सामान्य पेपर (25 प्रश्न) और सेक्शन 2 डोमेन नॉलेज (75 प्रश्न) के लिए अलग-अलग अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा।
CUET PG 2022 स्कोरकार्ड को cuet.nta.nic.in पर एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड का उपयोग करके देखा जा सकता है। CUET PG स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आने के बाद इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए एक प्रिंट आउट लें। CUET PG 2022 उत्तर कुंजी पहले 24 सितंबर को जारी की गई थी, और परीक्षा 12 सितंबर को संपन्न हुई थी।