कलम आज उनकी जय बोल, जो चढ़ गए पुण्यवेदी पर बिना लिए गर्दन का मोल। भारत देश 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों की हथकड़ियों व बेड़ियों से मुक्त हो गया था। लेकिन यह इतना आसान नहीं थी, इसके लिए ना जाने कितने क्रांतिकारियों ने हंसते हंसते अपने प्रांणो की आहुति दे दी। ना जाने कितनी बहनों के माथे का सिंदूर हमेशा हमेशा के लिए मिट गया। 15 अगस्त 1947 को निकलने वाला सूरज देश की तरफ मुस्कुराकर लोगों स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे रहा था। इस दिन से प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। कल हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं। देश के हर कोने में 15 अगस्त के कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं। लोग जोड़तोड़ से भाषण की तैयारी कर रहे हैं।
Independence Day 2022 Speech - Click Here | PM Modi Independence Day Speech LIVE
ध्यान रहे भाषण को लिखने के साथ उसे बोलने की कला भी आनी चाहिए। आपका इंप्रेशन आपकी स्पीच में चार चांद लगा सकता है। भाषण की शुरुआत सम्मानित अतिथि व प्रिय मित्रों के अभिवादन के साथ करें फिर किसी देशभक्ति शायरी या कविता का उल्लेख करते हुए मुख्य बातों पर आएं। इसके बाद अपने पसंदीदा स्वतंत्रता सेनानी के वीर गाथाओं का उद्धरण करें। इस तरह आप अपने भाषण को दमदार बना सकते हैं। यदि आप चाहते हैं कि आपका भाषण शुरू होने के साथ पूरा ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठे, तो हमारे इस ब्लॉग से जुड़े रहें, यहां आप आपको स्पीच को दमदार बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं का उल्लेख किया जा रहा है।
Speech On Independence Day 2022 | भाषण के बीच करें इस कविता का उल्लेख, लगेंगे भारत माता की जय के नार
स्वतंत्रता दिवस 2022 के मौके पर भाषण के दौरान आपको इन बातों को जरूर ध्यान रखना चाहिए, भाषण में भारत के विकास के लिए कुछ ब्रिटिश गवर्नर जनरलों और वायसराय द्वारा उठाए गए कल्याणकारी योजनाओं और कदमों को भी शामिल किया जाना चाहिए।
स्वतंत्रता दिवस के भाषण में महत्वपूर्ण विद्रोह, सत्याग्रह आंदोलन, खिलाफत आंदोलन, दांडी मार्च, भारत छोडो आंदोलन, चंपारण आंदोलन और असहयोग आंदोलन शामिल होना चाहिए। इसके साथ ही इसमें जलियांवाला बाग के नरसंहार, साइमन कमीशन के गठन के बाद हुए हताहतों और विश्व युद्ध में भारतीयों की सामूहिक हत्या का भी वर्णन होना चाहिए।