झारखंड बोर्ड कक्षा 11वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अहम सूचना है। झारखंड अधिविद्य परिषद (Jharkhand Acdemic Council) आज यानी 27 अगस्त 2022 को कक्षा 11वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। कयास लगाया जा रहा है कि दोपहर तक रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। रिजल्ट जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। बतादें रिजल्ट जारी होते ही लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा, परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
JAC 11th Result 2022 Direct Link: Check Marks Here
इस बार झारखंड बोर्ड कक्षा 11वीं टर्म 2 की परीक्षाएं 11 जून 2022 से 07 जुलाई 2022 तक दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 10 बजे से 11 बजकर 15 मिनट तक आयोजित की गई, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजकर 15 मिनट तक निर्धारित थी। इसके लिए लाखों की संख्या में छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था। बता दें कक्षा 11वीं के साइंस कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट एकसाथ जारी किया जाएगा।
JAC Board Class 11th Result 2022 Direct Link
यदि किसी छात्र के एक या दो विषय में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आ जाते हैं, तो निराश होने की जरूरत नहीं है बोर्ड ऐसे छात्रों के लिए कंपार्टमेंट का पेपर आयोजित करता है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि, आधिकारिक वेबसाइट पर पैनी नजर बनाए रखें। रिजल्ट जारी होते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित किया जाएगा।
परीक्षा देने वाले छात्रों को याद दिला दें कि जेएसी 11 वीं बोर्ड टर्म 1 की परीक्षा 7 मई 2022 से 9 मई 2022 तक आयोजित की गई थी, जबकि जेएसी 11वीं बोर्ड टर्म 2 परीक्षा 16 जून, 2022 से 11 जुलाई, 2022 तक आयोजित हुई थी। अब परीक्षा के परिणाम किसी भी वक्त जारी किए जा सकते हैं।
छात्रों को बता दें कि कक्षा 11वीं का रिजल्ट अब जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि आज शाम 5 बजे तक रिजल्ट जारी होने की पूरी संभावना है। हालांकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।