CBSE 10th, 12th Result 2022 Direct Link on cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, parikshasangam.cbse.gov.in: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं के बाद 10वीं के छात्रों के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)ने आज यानी 22 जुलाई 2022 को ठीक 02 बजे सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट जारी होने के बाद सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.gov.in, parikshasangam.cbse.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया गया है। इसके अलावा छात्र डिजिलॉकर, उमंग एप और results.gov.in पर भी परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। पिछली बार के मुकाबले इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम काफी अच्छा देखने को मिला है। 12वीं कक्षा के 1.34 लाख बच्चों ने 90 पर्सेंट से ज्यादा मार्क्स प्राप्त किए हैं।
CBSE 10th Result 2022 Direct Link Live | CBSE 12th Resul 2022 Direct Link
इस बार सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से 24 मई 2022 तक आयोजित की गई थी तथा 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से 15 जून 2022 तक आयोजित की गई थी। इसके लिए कुल 35 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था। अधिक जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉग से जुड़े रहें।
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं का स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर विजिट करें, रिजल्ट जारी होते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित किया जाएगा।
सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कक्षा 10वीं 12वीं के छात्रों को बधाई दी, उन्होंने कहा कि मेरे सभी युवा दोस्तों को बधाई, जिन्होंने सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तरीर्ण की। इन युवाओं का धैर्य और समर्पण सराहनीय है। उन्होंने परीक्षा की तैयारी ऐसे समय पर की जब मानवता को एक कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा और यह सफलता हासिल की।