JAC Jharkhand Board 12th Arts, Commerce Result 2023 on www.jacresults.com, jac.nic.in, jac.jharkhand.gov.in: झारखंड एकेडमिक काउंसिल 12वीं आर्टस परीक्षा का रिजल्ट कभी भी जारी कर सकता है, झारखंड बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 14 मार्च से 5 अप्रैल तक आयोजित की थीं। इन परीक्षाओं के परिणामों को झारखंड बोर्ड की आधिकारिक साइट jacresults.com, jac.nic.in, jac.jharkhand.gov.in से देखा जा सकेगा। बता दें, अभी तक केवल 10वीं, 11वीं व 12वीं साइंस साइड का रिजल्ट जारी किया गया है, जबकि कॉमर्स व आर्टस का रिजल्ट जारी होना बाकी है।
झारखंड बोर्ड परिणाम 2023 की जांच के लिए छात्रों को अपने रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करना होगा। बता दें, पिछले साल (Arts, Science and Commerce) तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया जा रहा है।
इस साल, कक्षा 12 विज्ञान स्ट्रीम के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.44 प्रतिशत दर्ज किया गया है। कुल 74,679 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से 73,833 उपस्थित हुए। हालांकि, 60,134 ने साइंस स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा पास की है। अब जेएसी 12वीं कॉमर्स व आर्टस के नतीजे आना बाकी हैं।
जेएसी 2023 रिजल्ट डाउनलोड करने के स्टेप्स:-
जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट - www.jacresults.com पर जाएं, होम पेज पर जेएसी कक्षा 12वीं Arts, Commerce Result लिंक पर क्लिक करें, अब
क्रेडिंशियल डालें और लॉगिन पर क्लिक करें, सबमिट टैब पर क्लिक करें।