लाइव टीवी
  • Hindi News
  • Education
  • Live NEET UG Result 2021 NTA NEET Result Scorecard Direct Link Check at official website
Live Blog

NEET Result 2021: NEET रिजल्ट से पहले परीक्षा देने वाले छात्र ने किया सुसाइड, NTA जल्द जारी करेगा परिणाम

Updated Oct 31, 2021 | 09:10 AM IST

NEET UG Result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आज किसी भी समय नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस ट्रेस्‍ट (NEET UG 2021) का रिजल्ट जारी किया जा सकता है।  16 लाख उम्मीदवारों को नीट यूजी के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।

Loading ...
तस्वीर साभार:  Times Now
NEET UG Result 2021, neet.nta.nic.in Live Updates

NEET UG Result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आज किसी भी समय नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस ट्रेस्‍ट (NEET UG 2021) का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। 16 लाख उम्मीदवारों को नीट यूजी के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। 

NEET Result 2021: Check Direct link

नीट 2021 के स्कोरकार्ड ntaresults.nic.in पर भी उपलब्ध होंगे। मेडिकल उम्मीदवारों को NEET Result 2021 डाउनलोड करने के लिए अपने रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। 

Oct 30, 2021  |  11:04 PM (IST)
NEET की परीक्षा देने वाले छात्र ने की आत्महत्या

राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) के परिणाम से आशंकित, कोयंबटूर, तमिलनाडु में एक 20 वर्षीय मेडिकल छात्र की कथित तौर पर आत्महत्या से मौत हो गई। संगरायपुरम के के. कीर्तिवासन ने सितंबर में तीसरी बार आयोजित प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था, जिसके परिणाम एक दो दिनों में आने की उम्मीद है।

पुलिस के मुताबिक युवक ने 2019 और 2020 में परीक्षा दी थी, लेकिन वह पास नहीं हो सका। इसलिए उसने इस साल तीसरी बार किस्मत आजमाई। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा की ओर से आंसर की प्रकाशित करने के साथ, युवक के परेशान होने की बात सामने आई है। उसने अपने माता-पिता से कहा था कि वह इस साल भी परीक्षा पास नहीं कर पाएगा।

Oct 30, 2021  |  10:29 PM (IST)
नीट केमेस्ट्री पेपर

इस साल NEET प्रश्न पत्र का रसायन विज्ञान (केमेस्ट्री) सेक्शन पूर्व से मध्यम स्तर का था। ज्यादातर प्रश्न NCERT के आंकड़ों, तथ्यों और तालिकाओं पर आधारित थे। कई प्रश्न कथन और संख्यात्मक रूप से आधारित थे।

Oct 30, 2021  |  09:24 PM (IST)
NTA NEET का रिजल्ट देखने के लिए जरूरी चीजें

नीट 2021 का रोल नंबर
Ntaneet.nic.in लॉगिन 2021 रजिस्ट्रेशन नंबर
पासवर्ड
जन्म तिथि

Oct 30, 2021  |  08:25 PM (IST)
NEET परीक्षा सीटों की श्रेणियों की लिस्ट

15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) सीटें
85 प्रतिशत राज्य कोटे की सीटें
डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों की सीटें
ईएसआईसी और एएफएमएस सीटें

निजी संस्थानों में सीटें
एम्स संस्थान सीटें
JIPMER सीटें

Oct 30, 2021  |  07:18 PM (IST)
यूपी पुलिस ने शेयर की 25 कैंडिडेट्स की लिस्ट

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, एनईईटी परिणाम 2021 की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जैसा कि छात्र परिणाम की प्रतीक्षा करते हैं, यह पता चला है कि उत्तर प्रदेश की यूपी पुलिस ने एनटीए को 25 उम्मीदवारों की सूची भेजी है। पुलिस ने एनटीए को इन उम्मीदवारों के नीट परिणाम को रोकने के लिए कहा है क्योंकि यह आरोप लगाया गया है कि ये नाम 'नीट सॉल्वर गैंग' से जुड़े हो सकते हैं।

Oct 30, 2021  |  05:47 PM (IST)
सितंबर से ही चर्चा में NEET 2021 परीक्षा

NEET 2021 की परीक्षा सितंबर में आयोजित होने के समय से ही चर्चा में थी। परीक्षा आयोजित होने के तुरंत बाद, कथित पेपर लीक और घोटाले की खबरें इंटरनेट पर छा गईं और छात्रों ने फिर से परीक्षा की मांग की। कुछ जगहों पर पुलिस में शिकायत दर्ज कर जांच की मांग की गई है।

Oct 30, 2021  |  02:42 PM (IST)
एडमिशन प्रॉसेस के लिए ये डॉक्यूमेंट्स होंगे जरूरी 

काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को नीट 2021 का एडमिट कार्ड, नीट रिजल्ट का रैंक लेटर या स्कोरकार्ड, 10वीं-12वीं का सर्टिफिकेट, कोई एक आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी। 

Oct 30, 2021  |  02:09 PM (IST)
नीट रिजल्‍ट जल्‍द

नीट का रिजल्‍ट जल्‍द आने वाला है। रिजल्‍ट में देरी होने से MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS और BHMS जैसे मेडिकल कोर्स में दाखिले की प्रकिया प्रभावित होगी। लगभग 16 लाख कैंडिडेट रिजल्‍ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। 

Oct 30, 2021  |  01:32 PM (IST)
नीट परीक्षा में पुलिस का बड़ा खुलासा

नीट परीक्षा को लेकर वाराणसी के पुलिस कमिश्नर सतीश ए गणेश ने बताया कि 25 अभ्‍यर्थी सॉल्वर गैंग के संपर्क में थे। इनकी जानकारी एनटीए को दे दी गई है और इनका परिणाम रोक दिया जाएगा।  इन 25 अभ्‍यर्थी का बायोडाटा एनटीए के डायरेक्टर को भेजा गया है।  

Oct 30, 2021  |  12:31 PM (IST)
काउंसलिंग के लिए ये दस्तावेज जरूरी

काउंसलिंग के लिए जाते समय उम्मीदवार को नीट 2021 का एडमिट कार्ड, नीट 2021 या रैंक लेटर के परिणाम, 10वीं पास प्रमाण पत्र, 12 वीं पास प्रमाण पत्र, सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी,पासपोर्ट साइज फोटो, यदि जाति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता लागू होती है। इसके अलावा दिव्यांगता प्रमाण पत्र की अनिवार्यता अगर लागू होती है, तो उसे देना पड़ता है।

Oct 30, 2021  |  11:03 AM (IST)
आरक्षण के ये हैं नियम

ऑल इंडिया कोटे के तहत 15 फीसदी सीटों के लिए  ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए तय आरक्षण को एडमिशन प्रक्रिया में शामिल किया जाता है।  इसके तहत ओबीसी कैटेगरी को 27 फीसदी, ईडब्ल्यूएस को 10 फीसदी, एससी कैटेगरी को 15 फीसदी, एसटी को 7.5 फीसदी,  और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 फीसदी आरक्षण मिलता है।

Oct 30, 2021  |  10:30 AM (IST)
इस आधार पर बनती है मेरिट लिस्ट

उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंक  के आधार पर NTA, AIQ (All India Quota) के जरिए फिर 15 फीसदी सीटों के लिए  एक मेरिट लिस्ट तैयार करता है। इसके साथ ही एनटीए राज्य कोटे की बाकी 85 फीसदी सीटों की काउंसलिंग के लिए सभी राज्यों के योग्य उम्मीदवारों के बारे में लिस्ट भी संबंधित विभाग को साझा करता है। जिसके आधार पर राज्य अपनी मेरिट लिस्ट बनाते हैं।

Oct 30, 2021  |  09:34 AM (IST)
छात्र ऐसे चेक करें अपना स्कोरकार्ड

1 आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर लॉग ऑन करें।
2 होमपेज पर दिख रहे एग्जाम लिंक पर क्लिक करें।
3 रिजल्ट डाउनलोड कर,उसे सेव करें।

Oct 30, 2021  |  08:47 AM (IST)
आज आ सकता है र‍िजल्‍ट

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एजेंसी द्वारा नीट रिजल्ट 2021 अपडेट आज, 30 अक्टूबर 2021 की शाम तक जारी किये जा सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी रिजल्ट 2021 को घोषित करने की छूट 28 अक्टूबर 2021 को सम्बन्धित याचिका की सुनवाई के दौरान एनटीए को दे दी थी।

Oct 30, 2021  |  08:12 AM (IST)
शुक्रवार को इंतजार करते रहे उम्‍मीदवार

मीडिया रिपोर्ट्स का दावा था कि शुक्रवार यानि 29 अक्‍टूबर को नीट का रिजल्‍ट जारी हो सकता है। देर रात तक उम्‍मीदवार रिजल्‍ट का इंतजार करते रहे लेकिन कोई अपडेट नहीं मिली। उम्‍मीद है कि आज एनटीए नीट का रिजल्‍ट जारी कर सकता है।     

Oct 30, 2021  |  05:19 AM (IST)
NTA जल्द जारी करेगा AIR लिस्ट

NEET में प्राप्त अंकों के आधार पर NEET परिणाम 2021 की मेरिट सूची तैयार की जाएगी। एमबीबीएस, बीडीएस और आयुष पाठ्यक्रमों सहित यूजी मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट परामर्श बॉडी को एनईईटी यूजी मेरिट सूची प्रदान की जाएगी।

Oct 29, 2021  |  10:09 PM (IST)
NEET 2021 स्कोरकार्ड में शामिल चीजें

NEET 2021 परिणाम पीडीएफ में व्यक्तिगत विवरण, विषय-वार NEET प्रतिशत, कुल अंक, अखिल भारतीय रैंक (AIR), श्रेणी रैंक, 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा (AIQ) रैंक और उम्मीदवारों के अन्य विवरण जैसे विवरण शामिल होते हैं।

Chandrayaan 3