Manabadi Karnataka SSLC 10th Result 2022: कर्नाटक 10वीं रिजल्ट जारी होने के बाद दो क्रेडिंशियल की जरूरत होगी, जन्म तिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर। परिणाम ऑनलाइन देखे जा सकते हैं। छात्र अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं। एसएमएस के जरिये भी परिणाम देखा जा सकेगा।
Karnataka SSLC Result 2022 LIVE: Check here
एसएसएलसी परिणाम 2022 दोपहर 12:30 बजे घोषित किया जाएगा, लेकिन दोपहर 1:00 बजे के बाद ही ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रदेश के 145 छात्रों ने शत-प्रतिशत परिणाम हासिल किया है यानी पूरे के पूरे 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। कर्नाटक एसएसएलसी परिणाम जारी हो गए है, बता दें, इस साल पास प्रतिशत 85.63% रहा। लड़कियों में 90.29% लोगों ने पाई सफलता जबकि लड़कों में 81.30% छात्र पास हुए।
कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (केएसईईबी) ने राज्य में 28 मार्च से 11 अप्रैल, 2022 तक कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा आयोजित की थी। कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा में 8,53,436 छात्र शामिल हुए थे जिनमें से 7,30,881 को सफलता मिली है। परीक्षा में 90.29 % छात्राओं ने सफलता हासिल की है।