MP Board Class 10th, 12th Result 2022: एमपी बोर्ड की परीक्षा 2022 में लगभग 18 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। उन्हें रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किए जाएंगे। बताया जाता है कि एमपी बोर्ड दोनों कक्षाओं के नतीजे एक ही दिन जारी कर सकता है। एमपी बोर्ड के नतीजे अन्य वेबसाइट जैसे mpresults.nic.in या फिर mponline.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं।
MP Board 10th 12th Result 2022 Today! Check marks here
एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। कोरोना के चलते पिछले दो वर्षों से बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका था। इसलिए एमपी बोर्ड ने आंतरिक मूल्याकन के आधार पर रिजल्ट जारी किया था, जिसमें सभी परीक्षार्थी पास घोषित हुए थे।
इस वर्ष, लगभग 18 लाख छात्र एमपीबीएसई परिणाम 2022 का इंतजार कर रहे हैं। 2018 में दोनों कक्षाओं के परिणाम एक साथ घोषित किए गए थे, इसके बाद से कोरोना महामारी आ गई थी। लेकिन चूंकि इस बार फिर से ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित की गई हैं, ऐसे में रिजल्ट फिर एक साथ दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किए जाने की उम्मीद है।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) आज एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं के परिणाम 2022 घोषित कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमपी बोर्ड रिजल्ट 2022 अप्रैल के अंतिम हफ्ते तक जारी होने की उम्मीद है।