NEET Result 2022 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG, 2022 के लिए परिणाम रिलीज करने की डेट और समय की घोषणा होने के बाद अब परिणाम भी जारी कर दिया गया है। NTA शेड्यूल के अनुसार, NEET UG 2022 के लिए स्कोर कार्ड वेबसाइट - neet.nta.nic.in पर आधिकारिक तौर पर जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों के लिए डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध कराया गया है। परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया गया था। एक रिपोर्ट के अनुसार, करीबन 18.72 लाख उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था।
NEET UG Result 2022 Direct Link LIVE: Check here
एनटीए के अनुसार, नीट यूजी में 95 फीसदी उम्मीदवार शामिल हुए थे। मेडिकल प्रवेश परीक्षा भारत के 497 शहरों और विदेशों में 14 शहरों में 3,570 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। एनटीए ने 31 अगस्त को सभी कोड के लिए नीट की आधिकारिक आंसर की रिलीज की थी। आंसर की में दिए गए किसी भी उत्तर के खिलाफ चुनौती देने के लिए उम्मीदवारों को 2 सितंबर तक का समय मिला था।
NEET 2022 Toppers List: हरियाणा की तनिष्का के साथ इन छात्रों ने किया टॉप
ऑल इंडिया रैंक वन के साथ टॉपर्स लिस्ट में शामिल होने वालीं हरियाणा की तनिष्का समेत कुल 4 उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं में 720 में से 715 अंक हासिल किए हैं। तनिष्का एम्स दिल्ली में पढ़ना चाहती हैं। तनिष्का के मुताबिक उनके माता-पिता ने उन्हें काफी प्रेरित किया है। इतना ही नहीं, उनके मुताबिक पढ़ाई को लेकर उनके माता-पिता ने कभी उनपर दबाव नहीं डाला। तनिष्का के मुताबिक वह कोचिंग के अलावा प्रतिदिन 6-7 घंटे खुद से भी पढ़ाई करती थी।
भारत के बाहर 14 विदेशी शहरों में भी नीट की यह परीक्षा आयोजित की गई थी। एनटीए ने 31 अगस्त को सभी कोड के लिए नीट की आधिकारिक आंसर की रिलीज की थी। आंसर की में दिए गए किसी भी उत्तर के खिलाफ चुनौती देने के लिए उम्मीदवारों को 2 सितंबर तक का समय मिला था।