Rajasthan BSTC Pre Deled Result 2022: राजस्थान प्री डीलेड परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2022 आखिरकार जारी कर दिया गया है। 31 अक्टूबर को राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ बुलाकी दास कल्ला ने ट्वीट करके रिजल्ट डेट एनाउंस किया था, जिसके अनुसार, राजस्थान प्री डीलेड रिजल्ट 2022 आज दोपहर तक जारी कर दिया जाएगा।
Rajasthan BSTC Pre Deled Result 2022 Direct Link: check marks here
राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2022 का लिंक भी आधिकारिक वेबसाइट पर अब एक्टिवेट कर दिया गया है। गिरती जन्मतिथि और रोल नंबर दर्ज करके परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2022 डायरेक्ट लिंक यहां भी उपलब्ध करवा दी गई है।
राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा में कुल 4 सेक्शन थे। जिसमें से मानसिक योग्यता, राजस्थान की सामान्य जानकारी, शिक्षण अभिक्षमता और अंग्रेजी, संस्कृत / हिंदी से 200 मल्टीपल चॉइस सवाल पूछे गए।
राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा के लिए 19 अगस्त से 7 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इसके लिए लगभग 5.99 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 8 अक्टूबर को आयोजित की गई और आज इसका रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जारी कर दिया है।