Rajasthan BSTC Result 2021: राजस्थान प्री डीएलएड के नतीजे ( बीएसटीएस रिजल्ट 2021) जारी हो गए हैं। युवाओं को काफी समय से इस रिजल्ट का इंतजार था। आधिकारिक रूप से 24 सितंबर को सूचना देकर यह बता दिया गया था कि नतीजे 27 सितंबर को आएंग। विभाग ने ट्वीट कर कहा था, 'प्री डीएलएड परीक्षा 2021 का सोमवार दिनांक: 27-9-2021 को दोपहर 1.00 बजे शिक्षा संकुल, जयपुर में परिणाम घोषित किया जाएगा।' राजस्थान पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर की ओर से 31 अगस्त को प्री डीएलएड 2021 परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा प्रदेशभर में 33 जिलों में बनाए गए 2597 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। वहीं राजस्थान पीटीईटी का रिजल्ट इस सप्ताह जारी हो सकता है।
राजस्थान पीटीईटी का रिजल्ट इस सप्ताह जारी हो सकता है। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी की ओर से बताई गई समयसीमा के मुताबिक बुधवार या गुरुवार को नतीजे जारी होने थे लेकिन तकनीकि कारण से रिजल्ट जारी नहीं हो सका।
इस परीक्षा के लिए आवेदन 9 जून से शुरू हुए थे जिसकी अंतिम तिथि 10 जुलाई 2021 निर्धारित थी। बाद में इसे बढ़ाकर 19 जुलाई कर दिया गया था। इसके बाद इसे 24 जुलाई और अब 29 जुलाई कर दिया गया था।