Rajasthan Police Constable Result 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 का परिणाम जारी हो गया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 4388 खाली पदों को भरा जाना है। इसमें चार तरह के कांस्टेबल भर्ती होनी है। कांस्टेबल जीडी, कांस्टेबल ड्राइवर, कांस्टेबल बैंड और कांस्टेबल टेलीकॉम की भर्ती होगी। रिजल्ट जारी होने के बाद इस पेज पर डायरेक्ट लिंक यहां चेक कर सकते हैं। इस लिखित परीक्षा का परिणाम वेबसाइट police.rajasthan.gov.in, recruitment2.rajasthan.gov.in पर चेक किया जा सकता है।
Rajasthan Police Constable Result 2022 Direct Link: Check marks here
गौरतलब है कि इस बार परीक्षा का आयोजन 13 से 16 मई होना था, लेकिन 14 मई को हुई परीक्षा का कैंसिल कर दिया गया था, जिसे 2 जुलाई को दोबारा से आयोजित किया गया था, फिलहाल अगर आप राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रिजल्ट से जुड़े अपडेट्स को यहां इस पेज पर चेक कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को बता दें कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा का रिजल्ट 2022 कल 24 अगस्त 2022 को जारी कर दिया गया है। अब लिखित परीक्षा में सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों को पीईटी परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल की कुल 4388 रिक्तियों पर युवाओं का चयन होना है।