खत्म हुआ इंतजार, जारी हो गया आरआरबी ग्रुप डी का एडमिट कार्ड। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ग्रुप डी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। आरआरबी ने ग्रुप डी का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। पिछले आंकड़ो को देखें तो बोर्ड परीक्षा से तीन से चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर देता है, इसी क्रम में बोर्ड ने प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं
RRB Group D Admit Card 2022 Download Link
हाल ही में बोर्ड ने परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी किया था। परीक्षा 17 अगस्त से 25 अगस्त 2022 तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए 1 करोड़ 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया है, जिसमें से 1.3 लाख उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। ध्यान रहे परीक्षा सीबीटी मोड पर आयोजित की जाएगी, परीक्षा कुल 100 मार्क्स की होगी, प्रत्येक प्रश्न 1 मार्क्स का होगा, इसके लिए अभ्यर्थियों को कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा। ध्यान रहे यहां निगेटिव मार्किंग भी होगी, प्रत्येक गलत उत्तर के एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) आयोजित की जाएगी। इसके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा।
संभावित कटऑफ की बात करें तो, सामान्य वर्ग (General Category) के उम्मीदवारों को पास होने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा, जबकि ओबीसी को 30 प्रतिशत और एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 25 से 30 प्रतिशत अंक चाहिए होंगे। यहां आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि, आधिकारिक वेबसाइट पर पैनी नजर बनाए रखें। साथ ही हमारे इस ब्लॉग से जुड़े रहें, परीक्षा से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको यहां उपलब्ध करवाया जाएगा।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 103739 पदों पर भर्तियां होनी है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा 2022 कई फेज में आयोजित करने वाला है पहले फेज की परीक्षा 17 जुलाई से शुरू होने जा रही है।
रेलव भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अब सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in या क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।