लाइव टीवी
  • Hindi News
  • Education
  • SSC CGL Tier 1 Answer Key Result 2022 Date Sarkari Result 2022 LIVE Staff Selection Commission to release CGL Tier 1 Exam results soon
Live Blog

SSC CGL Tier 1 Answer Key 2022: एसएससी सीजीएल टियर 1 की आंसर-की जारी, जानिए कब घोषित होंगे परिणाम

Updated May 04, 2022 | 08:13 AM IST

SSC CGL Tier 1 Answer Key, Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा SSC CGL Tier 1 2021-22 की आंसर की रिस्‍पांस शीट के साथ जारी कर दी गई है। इस पर आपत्ति उठाने के लिए 7 मई तक का मौका दिया गया है। जल्‍द ही आयोग रिजल्‍ट भी घोषित करेगा। उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे। इससे संबंधित अन्‍य अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें।

Loading ...
SSC CGL Tier 1 Answer Key and result notification

SSC CGL Tier 1 Answer Key, Result 2022: एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2021 सभी उम्मीदवारों के लिए 11 से 21 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की गई थी। पिछले रिकॉर्ड के मुताबिक आयोग की ओर से परीक्षा समाप्त होने के 10-15 दिनों के भीतर प्रारंभिक उत्तर कुंजी जारी की जाती है। ऐसे में माना जा रहा है कि अस्‍थायी उत्‍तर कुंजी यानि आंसर की मई के पहले सप्‍ताह तक जारी हो सकती है। इसके बाद रिजल्‍ट के लिए प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

SSC CGL Tier 1 Answer Key 2022 Released, Check here

 सीजीएल टियर 1 उत्तर कुंजी जारी किए जाने के साथ आयोग ने उम्मीदवारों को आपत्तियां उठाने का भी मौका दिया है। उम्‍मीदवार 7 मई शाम 5 बजे तक ऑब्‍जेक्‍शन दर्ज करा सकते हैं। ऑब्‍जेक्‍शन दर्ज कराने के लिए उम्‍मीदवारों को आयोग की ओर से निर्धारित एक तय आवेदन शुल्‍क चुकाना होगा। तो सीजीएल रिजल्‍ट पर क्‍या है अपडेट, ये जानने के लिए इस पेज पर बने रहें।

SSC CGL Tier 1 Answer Key Direct Link

May 03, 2022  |  11:31 PM (IST)
SSC CGL TIER 1 LIVE - टियर 1 आंसर की डाउनलोड करने की प्रक्रिया

-आंसर की डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in . पर जाएं। 
-होमपेज पर, “एसएससी सीजीएल 2021 टियर 1 उत्तर कुंजी” लिंक पर क्लिक करें। 
-लॉगिन करने के लिए अपना पंजीकरण आईडी और पासवर्ड दर्ज करें। 
-उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी। 
-इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट रखें। 

May 03, 2022  |  10:49 PM (IST)
SSC CGL TIER 1 - अप्रैल में आयोजित हुई थी परीक्षा

एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा देश भर में 11 अप्रैल से 21 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की गई थी। आयोग की ओर से इसकी अस्‍थायी उत्‍तर कुंजी जारी की गई है। आपत्तियों की समीक्षा के बाद अंतिम उत्‍तर कुंजी जारी की जाएगी। 

May 03, 2022  |  10:09 PM (IST)
SSC CGL TIER 1 - प्रति प्रश्‍न देने होंगे 100 रुपए

एसएससी सीजीएल टियर 1 आंसर की जारी हो चुकी है। इस पर आपत्ति उठाने का मौका दिया गया है। प्रत्‍येक प्रश्‍न के लिए चुनौती शुल्‍क 100 रुपए है। अगर उम्‍मीदवार की आपत्ति सही पाई जाती है तो उन्‍हें ये शुल्‍क वापस कर दिया जाएगा। 

May 03, 2022  |  09:12 PM (IST)
SSC CGL TIER 1 - मेरिट लिस्‍ट में नाम होगा शामिल

एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में पास होने वाले योग्य उम्मीदवारों की मेरिट लिस्‍ट जारी की जाएगी। जिसमें चयनित उम्‍मीदवारों का नाम एवं रोल नंबर होगा। ऐसे योग्‍य उम्‍मीदवार एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा में उपस्थित हो सकेंगे। 

May 03, 2022  |  08:21 PM (IST)
SSC CGL TIER 1 - तीन स्तरों को पास करना जरूरी

एसससी सीजएल भर्ती के लिए कुल तीन स्तरों की परीक्षा आवश्यक है। ऐसे में उम्‍मीदवारों को सभी तीन स्तरों को पास करना होगा। प्रत्येक श्रेणी के लिए कट-ऑफ अंक अलग-अलग हैं, इसलिए  श्रेणी-वार एसएससी सीजीएल कट-ऑफ स्कोर को हासिल करना होगा। 

May 03, 2022  |  07:01 PM (IST)
SSC CGL TIER 1 - लॉगिन के लिए जरूरी डिटेल

एसएससी सीजीएल टियर 1 की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी की गई थी। उम्‍मीदवार पंजीकरण संख्‍या समेत अन्‍य डिटेल दर्ज करके लॉगिन कर सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं। 
 

May 03, 2022  |  06:02 PM (IST)
SSC CGL TIER 1 - आपत्तियों की होगी समीक्षा

एसएससी सीजीएल 2021 टियर 1 की अस्‍थायी आंसर की जारी की गई है। इस पर 7 मई तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। बाद में विशेष कमेटी की ओर से आपत्तियों की समीक्षा की जाएगी। जिसके आधार पर फाइनल आंसर की और रिजल्‍ट जारी किए जाएंगे। 

May 03, 2022  |  05:13 PM (IST)
SSC CGL TIER 1 - ये उम्‍मीदवार होंगे अगले चरण में शामिल

जो उम्‍मीदवार SSC CGL 2021 टियर 1 परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, वे SSC CGL 2021 टियर 2 परीक्षा के लिए योग्‍य माने जाएंगे। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद उम्‍मीदवार अपना नाम कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक कर सकेंगे। 

May 03, 2022  |  04:39 PM (IST)
SSC CGL TIER 1 LIVE - ऐसे डाउनलोड करें आंसर की

-टियर 1 आंसर की डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in . पर जाएं। 
-होमपेज पर, “एसएससी सीजीएल 2021 टियर 1 उत्तर कुंजी” लिंक पर क्लिक करें। 
-लॉगिन करने के लिए अपना पंजीकरण आईडी और पासवर्ड दर्ज करें। 
-उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी। 
-इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट रखें। 

May 03, 2022  |  04:04 PM (IST)
SSC CGL TIER 1 LIVE - आपत्ति के लिए चुकाना होगा निर्धारित शुल्‍क

उम्मीदवार एसएससी सीजीएल टियर 1 की जारी की गई उत्तर कुंजी को चुनौती दे सकते हैं। आपत्तियां, 7 मई को शाम 5.00 बजे तक दर्ज कराई जा सकती है। इसके लिए प्रति प्रश्न / उत्तर 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। निर्धारित समय सीमा के बाद प्राप्त आपत्ति पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा। 

May 03, 2022  |  02:59 PM (IST)
SSC CGL TIER 1 LIVE - 7 मई से पहले करें ऑब्जेक्शन 

जिन लोगों को आंसर की के खिलाफ ऑब्जेक्शन है, वे केवल 7 मई, 2022 (शाम 5 बजे) तक ही ऑब्जेक्शन लिंक के जरिये आपत्ति दर्ज करा सकते हैं, हालांकि ध्यान दें, इस दौरान 100 रुपये प्रति प्रश्न जमा करने की आवश्यकता हो सकती है।

May 03, 2022  |  02:39 PM (IST)
SSC CGL TIER 1 - 11 अप्रैल से 21 अप्रैल, 2022 तक हुई परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से एसएससी सीजीएल (टियर- I) कंप्यूटर आधारित परीक्षा 11 अप्रैल से 21 अप्रैल, 2022 तक पूरे देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोग द्वारा आयोजित की गई थी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आंसर की नहीं चेक की है वे ssc.nic.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं।

May 03, 2022  |  02:21 PM (IST)
ssc cgl tier 1 - एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा अपडेट

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा, 2021 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। उत्तर कुंजी और रिकॉर्ड की गई प्रतिक्रियाओं को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार ssc.nic.in पर जा सकते हैं।

May 03, 2022  |  01:38 PM (IST)
SSC CGL TIER 1 Live - एलडीसी व जेएसए के लिए वेतन

लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) / जूनियर सचिवालय सहायक के पदों पर चयनित लोगों को वेतन स्तर -2 (19,900-63,200 रुपये) दिया जाता है। बता दें, 7 मई के बाद कभी भी एसएससी सीजीएल परीक्षा टियर 1 के लिए फाइनल आंसर की व रिजल्ट जारी कर सकता है।

May 03, 2022  |  12:40 PM (IST)
SSC CGL TIER 1 Live - एसएससी सीएचएसएल परिणाम, यहां से करें चेक

इन पदों पर 18 से 27 या 18 से 32 वर्ष पदानुसार तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) इसी माह रिजल्ट घोषित कर सकता है, लेकिन इससे पहले फाइनल आंसर की जारी करेगा।

May 03, 2022  |  11:47 AM (IST)
Sarkari Result Live - इस दिन हुई थी परीक्षा

उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपनी उत्तर कुंजी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने 11 से 21 अप्रैल तक संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2021 का टियर- I आयोजित किया था।

May 03, 2022  |  10:48 AM (IST)
SSC CGL TIER 1 Live - न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 

कर्मचारी चयन आयोग एसएससी ने संयुक्त स्नातक स्तरीय सीजीएल 2021 परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी / आपत्ति लिंक जारी किया है। यदि आप भी अगली बार इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं तो बता दें, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक होती है।

Chandrayaan 3