एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट डेट को लेकर जल्द ही आधिकारिक अपडेट जारी हो सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइट से परिणाम देख सकेंगे। ssc gd constable exam response sheet 24 दिसंबर, 2022 को जारी की गई थी। इस ब्लॉग में एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट कैसे देखें, एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2021 22 अपडेट, सरकारी रिजल्ट एसएससी जीडी कांस्टेबल से जुड़े नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां लिंक पा सकेंगे। Computer-Based Exam (CBE) के बाद Physical Efficiency Test (PET), Physical Standard Test (PST) और Medical Exam (Detailed Medical Exam) का आयोजन किया जाएगा।
SSC GD Constable Result 2021 Live Updates
ssc gd constable 2021 परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर, 2021 तक आयोजित की गई थी। यहां आप जान पाएंगे ssc gd constable salary, ssc gd constable result date, ssc gd constable result kab aayega इत्यादि।
Sarkari Naukri 2022 LIVE: Check all Latest Govt Jobs Result, Answer Key, Vacancy Notification here
उम्मीदवारों को एक बार फिर से हम सूचित कर देना चाहते हैं कि नीचे दी गई तिथियां केवल अस्थाई और विशुद्ध रूप से विश्लेषण पर आधारित हैं। वास्तविक तिथियां इससे अलग भी हो सकती हैं।
एसएससी जीडी परिणाम 2021 की तिथि - 31 जनवरी, 2022 तक संभावित
एसएससी जीडी फाइनल आंसर की 2021 - 31 जनवरी 2022 या फरवरी के पहले सप्ताह तक
परिणाम (रिजल्ट) समय - बाद में घोषित किया जाएगा