SSC GD Constable, SSC MTS Result 2021: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 16 नवंबर से 12 दिसंबर 2021 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। भर्ती परीक्षा असम राइफल्स में सीएपीएफ, एनआईए और एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी) के पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी। इसके माध्यम से 25000 से ज्यादा पदों को भरा जाना है।
SSC GD Constable, SSC MTS Result 2021 Live: Check direct link and expected cut off here
दूसरी तरफ कर्मचारी चयन आयोग की एमटीएस परीक्षा है, जिसके माध्यम से 7000 से ज्यादा रिक्तियों को भरा जाना है। SSC MTS Tier I Tentative Key & Objections जारी हो चुका है अब जल्द ही इस परीक्षा के लिए भी रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। बता दें, Objections का मौका 18 नवंबर तक था। Multi Tasking (Non-Technical) Staff Exam अपडेट के लिए ब्लॉग पर बने रहें।
Sarkari Naukri 2022 LIVE: Check all Govt Jobs Result, Admit card, answer key, notification here
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2021 परीक्षा में क्वालिफाई करने के लिए न्यूनतम योग्यता अंक हासिल करना जरूरी है। सामान्य व एक्स सर्विस मैन के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 35 प्रतिशत है। जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 33 प्रतिशत है।
जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में लगभग 16 लाख आवेदकों ने हिस्सा लिया था। ऐसे में उन्हें परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। नतीजे 15 जनवरी को घोषित किए जा सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग जीडी परीक्षा के परिणामों के बाद कैटेगरी वाइज कटऑफ भी जारी करेगा। जो आवेदक लिखित परीक्षा में क्वालीफाई घोषित किए जाएंगे उन्हें फिजिकल टेस्ट में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा।