लाइव टीवी
  • Hindi News
  • Education
  • SSC MTS Tier 1 Answer Key Result 2021 Sarkari Result 2022 LIVE Download Official Answer Key of Paper 1 result soon
Live Blog

SSC MTS Result 2021 Date: एसएससी एमटीएस टियर1 रिजल्ट जल्द होंगे जारी, इस वेबसाइट पर देखें नोटिफिकेशन

Updated Feb 01, 2022 | 03:36 PM IST

SSC MTS Tier 1 Answer Key, Result 2021 Date: ssc.nic.in पर जल्द ही एसएससी एमटीएस रिजल्ट जारी होने वाले हैं। एसएससी एमटीएस परिणाम 2021 टियर 1 जारी होने के बाद उम्मीदवार यहां से डायरेक्ट लिंक भी पा सकेंगे। एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2021 तिथि को लेकर अभी आधिकारिक अपडेट नहीं है लेकिन एसएससी ने 28 जनवरी को स्टेनोग्राफर वैकेंसी के लिए आंसर की जारी कर दी है, अब किसी भी समय एसएससी एमटीएस परिणाम 2021 पीडीएफ जारी हो सकता है।

Loading ...
SSC MTS Result 2021 Live Updates: एसएससी एमटीएस परिणाम 2021 टियर 1 तिथि जल्द

SSC MTS Tier 1 Answer Key, Result 2021 Date: एसएससी एमटीएस रिजल्ट कब आएगा 2021? एसएससी एमटीएस रिजल्ट कब जारी होगा या एसएससी एमटीएस परीक्षा परिणाम तिथि को लेकर जल्द अपडेट आने वाला है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) एमटीएस टियर1 भर्ती परीक्षा 2021 की फाइनल आंसर की व रिजल्ट दोनों एक साथ जारी करने की तैयारी में है। यानी ssc mts tier 1 result 2021 का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।

SSC MTS Tier 1 Answer Key, Result 2021: check here

ssc mts tier 1 result date 2021 जैसे ही जारी होगी आपको यहां डायरेक्ट लिंक व अन्य जानकारी दी जाएगी।ssc mts tier 1 result 2021 in hindi, ssc mts tier 1 result 2022, ssc mts tier 1 result 2021 kab aayega, ssc mts tier 1 result pdf की जानकारी के लिए यहां विजिट करते रहें।

Feb 01, 2022  |  12:59 PM (IST)
टियर 2 नोटिफिकेशन

टियर 1 परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार टियर 2 परीक्षा में भाग ले सकेंगे। जैसे ही ssc official website ssc.nic.in पर एसएससी एमटीएस टियर1 2021 परिणाम जारी किए जाएंगे, उसके बाद टियर 2 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
 

Feb 01, 2022  |  11:32 AM (IST)
एसएससी एमटीएस टियर1 रिजल्ट

SSC Multi-Tasking Staff, SSC MTS 2021-22 Tier 1 Result जल्द ही जारी होने जा रहा है। एक बार एसएससी एमटीएस परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद आप ssc official website ssc.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकेंगे

Feb 01, 2022  |  10:53 AM (IST)
एमटीएस टियर 1 परिणाम 

मैं अपना एसएससी एमटीएस टियर 1 परिणाम कैसे देख सकता हूं?
कर्मचारी चयन आयोग, मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एसएससी एमटीएस) 2021-22 टियर 1 परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। इसलिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे क्रेडिंशियल साथ रखें और एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in को चेक करते रहें।

Feb 01, 2022  |  10:08 AM (IST)
एसएससी एमटीएस 2021-22 टियर 1 रिजल्ट

कर्मचारी चयन आयोग मल्टी-टास्किंग स्टाफ, एसएससी एमटीएस 2021-22 टियर 1 परिणाम लाखों उम्मीदवारों द्वारा प्रतीक्षित है। हाल के अपडेट के अनुसार, यह परिणाम फरवरी, 2022 के पहले सप्ताह तक जारी हो सकता है। अधिक विवरण आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in पर देखे जा सकते हैं।

Feb 01, 2022  |  09:31 AM (IST)
मिड फरवरी तक रिजल्ट?

एसएससी एमटीएस टियर1 2021 परिणाम मिड फरवरी तक आ सकते हैं। हालांकि,यह तिथियां संभावित हैं और एसएससी ने परिणाम तिथि के संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। फिर भी, सभी उम्मीदवारों को निश्चिंत होना चाहिए कि एसएससी एमटीएस 2021-22 टियर 1 परिणाम और अंतिम उत्तर कुंजी के संबंध में कोई भी नया अपडेट इस वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

Feb 01, 2022  |  08:40 AM (IST)
18 नवंबर तक देखी जा सकती थी आंसर की

एसएससी एमटीएस टियर1 2021 परिणाम जल्द ही ssc.nic.in पर आने की उम्मीद है। इस परीक्षा के लिए आंसर की 18 नवंबर तक देखी जा सकती थी, उसके बाद लिंक को निष्क्रिय कर दिया गया था। चूंकि अब इतना समय बीत चुका है, ऐसे में एक्स्पर्ट अनुमान लगा रहे हैं कि कभी भी परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

Feb 01, 2022  |  07:59 AM (IST)
फाइनल आंसर की जल्द

उम्मीदवार ध्यान दें कि फाइनल आंसर की पूरी तरह से प्रोविजनल आंसर की पर आधारित होगी, जल्द ही रिजल्ट एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाने वाला है।

Feb 01, 2022  |  07:41 AM (IST)
SSC MTS 2021-22 टियर 1 परीक्षा रिजल्ट डेट

SSC MTS 2021-22 टियर 1 परीक्षा 5 अक्टूबर 2021 से 2 नवंबर 2021 के बीच आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए आंसर की जारी हो चुकी है जबकि फाइनल आंसर की व रिजल्ट डेट को लेकर अभी आधिकारिक सूचना नहीं है।

Feb 01, 2022  |  07:00 AM (IST)
एसएससी एमटीएस ​परिणाम जल्द

कर्मचारी चयन आयोग, मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एसएससी एमटीएस) 2021-22 टियर 1 परीक्षा का परिणाम जल्द ही जनवरी 2022 के अंत या फरवरी 2022 के पहले सप्ताह तक जारी होने की उम्मीद है। इसलिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के अलावा इस पेज पर भी कड़ी निगरानी रखें ताकि कोई भी महत्वपूर्ण अपडेट छूट न जाए।

Feb 01, 2022  |  06:36 AM (IST)
एमटीएस परीक्षा परिणाम जल्द

उम्मीदवार जो एसएससी एमटीएस 2020-21 पेपर -1 में उपस्थित हुए थे, वे जल्द ही SSC MTS 2021 परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। यह परीक्षा 5 अक्टूबर से 2 नवंबर 2021 तक आयोजित की गई थी।

Jan 31, 2022  |  10:56 PM (IST)
सीबीटी आधारित थी परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ (एमटीएस) टियर -1 की परीक्षा 05 अक्टूबर से 02 नवंबर 2021 तक आयोजित की गई थी। इसमें कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), के तहत हुआ। इसमें वर्णनात्मक पेपर था। 

Jan 31, 2022  |  09:53 PM (IST)
आंसर की के आधार पर होगा रिजल्‍ट

SSC MTS 2021-22 टियर 1 परीक्षा परिणाम जल्‍द जारी होगा। इसके बाद चयनित उम्‍मीदवारों को टियर 2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। एसएससी एमटीएस परिणाम 2021 अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर तैयार किया जाएगा। 

Jan 31, 2022  |  09:05 PM (IST)
ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.ssc.nic.in पर जाएं और आधिकारिक पेज पर दिए गए 'रिजल्ट' टैब पर क्लिक करें।
'अन्य' अनुभाग पर जाएं और 'मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) कर्मचारी परीक्षा (पेपर- I), 2020 परिणाम' के खिलाफ दिए गए 'यहां क्लिक करें' पर क्लिक करें।
एसएससी एमटीएस परिणाम पीडीएफ डाउनलोड करें
सूची में अपना नाम/रोल नंबर जांचे 

Jan 31, 2022  |  08:01 PM (IST)
मार्कशीट में शामिल होंगी ये चीजें

सीटीईटी की मार्कशीट में उम्मीदवार का रोल नंबर, नाम, माता का नाम, पिता का नाम और श्रेणी शामिल होगी। CTET की मार्कशीट में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त विषय का नाम और अंक का विवरण भी दिया जाएगा। 

Jan 31, 2022  |  07:09 PM (IST)
ईज़ी टू मॉडरेट था पेपर का स्‍तर

एसएससी एमटीएस परीक्षा परीक्षा का कठिनाई स्तर 'ईज़ी टू मॉडरेट' का था। प्रारूप में 100 अंकों के 100 वस्तुनिष्ठ एमसीक्यू थे। साथ ही, गलत उत्तरों के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग थी। परीक्षा की अवधि 1 घंटा 30 मिनट थी। परीक्षा के बाद से उम्‍मीदवारों को रिजल्‍ट का इंतजार है। 

Jan 31, 2022  |  05:32 PM (IST)
परिणाम के बाद होगा टियर 2 परीक्षा की डेट होगी तय

एसएससी एमटीएस टियर 1 परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर, आयोग एसएससी एमटीएस टियर 2 परीक्षा के लिए चुने गए उम्मीदवारों की सूची जारी करेगा। एसएससी एमटीएस टियर 1 परिणाम घोषित होने के बाद आयोग आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर एसएससी एमटीएस टियर 2 परीक्षा तिथि जारी करेगा। 

Jan 31, 2022  |  04:37 PM (IST)
टियर 1 प‍रीक्षा परिणाम का इंतजार

SSC MTS 2021-22 टियर 1 परीक्षा 5 अक्टूबर 2021 से 2 नवंबर 2021 के बीच आयोजित की गई थी। उम्मीदवार एसएससी एमटीएस 2021-22 टियर 1 परीक्षा के परिणाम के साथ अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी होने की उम्मीद कर सकते हैं। 

Chandrayaan 3