लाइव टीवी
  • Hindi News
  • Education
  • SSC MTS Tier 1 Result 2021 Sarkari Result 2022 LIVE Result to be announced soon on ssc nic in news update
Live Blog

SSC MTS Result 2021: आधिकारिक जानकारी के अनुसार, आज आएंगे एसएससी एमटीएस टियर1 रिजल्ट

Updated Feb 28, 2022 | 08:50 AM IST

कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही एमटीएस टियर1 परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है। एक बार एमटीएस रिजल्ट जारी होने के बाद आप वेबसाइट ssc.nic.in से स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे। बता दें, एसएससी ने भले ही 28 फरवरी को रिजल्ट जारी करने की बात कही हो, लेकिन यह अस्थाई तारीख है, यानी इनमें बदलाव हो सकता है। एसएससी एमटीएस प्रोविजनल आंसर की 12 नवंबर से 18 नवंबर, 2021 के बीच देखी जा सकती थी।

Loading ...
जारी होने वाला है एसएससी एमटीएस रिजल्ट, ऐसे करें चेक

एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) टियर1 परीक्षा प्रोविजनल आंसर-की जारी हुए काफी समय हो चुका है, अब 28 फरवरी के आसपास रिजल्ट व फाइनल आंसर की जारी कर दी जाएगी। उम्मीदवारों के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दिया जाएगा जबकि एसएससी एमटीएस रिजल्ट आधिकारिक साइट से देखने के लिए आपको ssc.nic.in/Portal/Results पर जाना होगा।

Sarkari Naukri Job Notifiation 2022 Latest Update: Check here

एसएससी एमटीएस टियर1 परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को टियर2 परीक्षा में भाग लेना होगा, जिसकी जानकारी जल्द ही आपको timesnowhindi.com/education पर दी जाएगी।

टियर2 परीक्षा डिस्क्रिप्टिव मोड में होगी, जो कि पेन व पेपर मोड में आयोजित होगी, इस परीक्षा में पास उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद अंतिम चयन होगा।

uptet result 2022 will not be released today on updeled gov in

Feb 28, 2022  |  08:38 AM (IST)
आज आएंगे एमटीएस टियर1 रिजल्ट

एसएससी परिणाम कैलेंडर 2022 के अनुसार, आयोग 28 फरवरी को एसएससी एमटीएस परिणाम की घोषणा कर सकता है। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं।

Feb 28, 2022  |  08:08 AM (IST)
एसएससी एमटीएस 2021

कर्मचारी चयन आयोग मल्टी-टास्किंग स्टाफ, एसएससी एमटीएस 2021 टियर 1 परिणाम आज जारी 28 फरवरी, 2022 को जारी होने वाला है। यह तारीख खुद एसएससी ने जारी की थी। परिणाम जारी होते ही उम्मीदवार ssc.nic.in या timesnowhindi.com/education से रिजल्ट देख सकेंगे।
 

Feb 28, 2022  |  12:12 AM (IST)
SSC MTS रिजल्ट के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

उम्मीदवार पेन व पेपर मोड में परीक्षा दे सकेंगे। टियर-2 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के बाद ही उम्मीदवार का फाइनल सिलेक्शन मान्य होगा।

Feb 27, 2022  |  11:23 PM (IST)
SSC MTS टियर 1 से अलग होगी टियर 2 परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर हुई टियर-1 की परीक्षा MCQ प्रश्नों पर आधारित थी। इसके अलावा टियर-2 का एग्जाम डिस्क्रिप्टिव होने वाला है।

Feb 27, 2022  |  10:12 PM (IST)
SSC के अंतिम परिणाम

अंतिम परिणाम की घोषणा के समय एसएससी द्वारा अलग-अलग आयु समूह-वार, राज्य / केंद्रशासित प्रदेश-वार और श्रेणी-वार कटऑफ जारी किए जाएंगे। पात्र उम्मीदवार जिनके डॉक्यूमेंट क्रम में पाए जाते हैं, उन्हें अंतिम चयन के लिए माना जाएगा।

Feb 27, 2022  |  08:13 PM (IST)
SSC MTS 2021 टियर 1 रिजल्ट

कर्मचारी चयन आयोग मल्टी-टास्किंग स्टाफ, एसएससी एमटीएस 2021 टियर 1 रिजल्ट 28 फरवरी, 2022 को जारी किया जाना है।

Feb 27, 2022  |  06:55 PM (IST)
विसंगति से बचने के लिए SSC ने जारी की आंसर की

एसएससी ने किसी भी विसंगति के मामले में उम्मीदवारों की जांच और उद्देश्यों को बढ़ाने के लिए अनंतिम आंसर की भी जारी की थी।

Feb 27, 2022  |  05:59 PM (IST)
ऐसे चेक करें SSC का MTS रिजल्ट

आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं। दिखाई देने वाले होम पेज पर एसएससी एमटीएस टियर 1 अंतिम उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आगे आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Feb 27, 2022  |  05:12 PM (IST)
अंतिम आंसर की के लिए करें लॉग इन

अंतिम आंसर की तक पहुंचने के लिए उम्मीदवार को अपने यूजर नेम और पासवर्ड का उपयोग करके अपने पोर्टल पर लॉग इन भी करना होगा।

Feb 27, 2022  |  04:27 PM (IST)
SSC MTS अंतिम आंसर की

अंतिम आंसर की की जांच करें और अगर आवश्यक हो तो प्रिंट आउट ले लें। संभावित एसएससी एमटीएस टियर 1 परिणाम की गणना करने के लिए उम्मीदवार आंसर की पर उल्लिखित सही आंसर की के साथ अपनी प्रतिक्रियाओं की जांच और मिलान कर सकते हैं।

Feb 27, 2022  |  02:52 PM (IST)
जल्‍द जारी किया जाएगा रिजल्‍ट

SSC MTS टियर 1 परीक्षा में लाखों उम्‍मीदवार शामिल हुए थे। उन्‍हें रिजल्‍ट जारी होने का लंबे समय से इंतजार है। ऐसे में आयोग जल्‍द ही आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in पर परिणाम जारी करेगा। इसका लिंक एक्टिव किया जाएगा।

Feb 27, 2022  |  01:45 PM (IST)
न्‍यूनतम योग्‍यता अंक

परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है:
सामान्य/ईडब्ल्यूएस - 30%
ओबीसी - 25%
एससी/एसटी/अन्य - 20%

Feb 27, 2022  |  01:13 PM (IST)
टियर 2 परीक्षा में शॉर्टलिस्‍ट होंगे ये उम्‍मीदवार

SSC MTS 2021-22 टियर 1 परीक्षा परिणाम जल्‍द जारी होगा। इसके बाद चयनित उम्‍मीदवारों को टियर 2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्‍ध होगा। 

Feb 27, 2022  |  12:41 PM (IST)
पेपर 2 में इस तरह के होंगे सवाल

एसएससी एमटीएस पेपर 2, 50 अंकों का होगा। ये वर्णनात्मक परीक्षा होगी। एसएससी एमटीएस पेपर -2 प्रारंभिक भाषा कौशल के लिए एक परीक्षा होगी। मेरिट सूची टियर II पेपर में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर होगी। 

Feb 27, 2022  |  11:21 AM (IST)
फाइनल आंसर की जारी होना है बाकी

SSC MTS 2021-22 टियर 1 परीक्षा 5 अक्टूबर 2021 से 2 नवंबर 2021 के बीच आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए आंसर की जारी हो चुकी है जबकि फाइनल आंसर की व रिजल्ट डेट को लेकर अभी आधिकारिक सूचना नहीं है।

Feb 27, 2022  |  09:53 AM (IST)
कोरोना के चलते स्‍थगित हुई थी परीक्षा

SSC MTS 2021 परीक्षा 5 अक्टूबर से 2 नवंबर तक ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। SSC MTS 2021 परीक्षा 1 से 21 जुलाई तक आयोजित होने वाली थी, लेकिन COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

Feb 27, 2022  |  09:03 AM (IST)
आपत्ति उठाने का मिला था मौका

एसएससी एमटीएस आंसर की पर आपत्ति उठाने के लिए मौका दिया गया था। प्रत्येक आपत्ति के लिए उम्मीदवार को 100 रुपये शुल्क के तौर पर भरने थे। एसएससी एमटीएस अस्थायी उत्तर कुंजी 18 नवंबर तक उपलब्ध थी। एसएससी एमटीएस 2021 परीक्षा 5 अक्टूबर से 2 नवंबर तक ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी।

Chandrayaan 3