सरकारी परीक्षा निदेशालय, तमिलनाडु ने 11वीं का रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर ली है। Tamil Nadu Board Plus One रिजल्ट की घोषणा tnresults.nic.in या dge.tn.gov.in पर की जाएगी, इन रिजल्ट को दोपहर 22 बजे से ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा।
TN SSLC Result Direct LINK | TN +1 11th Result Direct LINK
जिन छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया है, इस पेज से भी रिजल्ट संबंधी सारी जानकारी देख सकेंगे। बता दें, Tnresults.nic.in, Dge.tn.gov.in पर TN +2 12th Result 2023 देखने में हैंग जैसी समस्या आ सकती है, ऐसे में टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल पर रिजल्ट लिंक के लिए बने रहें।
tnresults.nic.in पर जारी हो रहा तमिलनाडु 11वीं का रिजल्ट, ऐसे मिलेगी मार्कशीट?
इस साल Tamil Nadu Board +1 11th अप्रैल में आयोजित की गई थी। जो छात्र रिजल्ट से खुश नहीं होंगे वे पुनर्मूल्यांकन के लिए अप्लाई कर सकेंगे। छात्रों को कुछ भुगतान के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
TN Board SSLC 10th Result 2023 Declared हो गया है, बता दें, अब तमिलनाडु बोर्ड 11वीं परीक्षा 2023 का रिजल्ट आना बाकी है, प्लस वन के परिणाम दिन में दोपहर 2 बजे घोषित किए जाएंगे। छात्र अपने TN SSLC मार्क्स मेमो को tnresults.nic.in या dge.tn.gov.in पर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
प्लस वन के परिणाम दिन में दोपहर 2 बजे घोषित किए जाएंगे। छात्र अपने TN SSLC मार्क्स मेमो को tnresults.nic.in या dge.tn.gov.in पर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।