सरकारी परीक्षा निदेशालय, तमिलनाडु ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। TN Board SSLC 10th Result की घोषणा tnresults.nic.in या dge.tn.gov.in पर की गई, इन रिजल्ट को सुबह 10 बजे से ऑनलाइन मोड में जारी किया गया, जिन छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया है, इस पेज से भी रिजल्ट संबंधी सारी जानकारी देख सकेंगे। बता दें, इस माह 8 मई को Tnresults.nic.in, Dge.tn.gov.in, TN +2 12th Result 2023 पर 12वीं के रिजल्ट की घोषणा की जा चुकी है।
TN SSLC Result Direct Link 2023 | TN SSLC 10th Result Marksheet Download Link
जारी हो गया तमिलनाडु बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 का रिजल्ट
कुल 9,14,320 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिनमें से 8,35,614 छात्रों को सफलता मिली है। कुल मिलाकर 91.39 फीसदी रिजल्ट गया है। इस साल TN SSLC 10th परीक्षा 6 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। 3,986 से अधिक परीक्षा केंद्रों को TN SSLC 10th परीक्षा कराने का काम सौंपा गया था। जबकि TN SSLC 10th प्लस वन की परीक्षा 14 मार्च से 5 अप्रैल के बीच सुबह 10:15 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक हुई।
सरकारी परीक्षा निदेशालय, तमिलनाडु ने आज (19 मई) को 11वीं का रिजल्ट जारी कर रहा है।एक बार जारी होने के बाद इन्हें dge.tn.nic.in or tnresults.nic.in से देखा जा सकेगा।
TN Tamil Nadu Board SSLC 10th Result 2023 declared Link आ चुका है, TN SSLC रिजल्ट 2023 से जुड़े डाटा यहां से करें चेक।
TN Board SSLC 10th परीक्षा में 9,14,320 छात्रों के लिए जारी किया गया।
इनमें से 8,35,614 छात्रों ने सफलता पाई है।