तमिलनाडु बोर्ड की ओर से परिणाम को जारी कर दिया गया है। Tamil Nadu Class 12 Results Live अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें, बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करके उसमें शामिल होने वाले छात्र tnresults.nic.in से रिजल्ट देख सकते हैं। इंतजार खत्म हुआ, तमिलनाडु बोर्ड की ओर से कक्षा 12वीं के परिणाम को जारी कर दिया गया है। जिन छात्रों को रोल नंबर नहीं पता वे अपने एडमिट कार्ड को तैयार रखें और वहां मौजूद क्रेडिंशियल से Tamil Nadu HSE +2 result 2023 चे करें। साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए तमिलनाडु कक्षा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए छात्रों को वेबसाइट- tnresults.nic.in, dge1.tn.gov.in, www.dge.tn.gov.in की मदद लेनी चाहिए।
TN +2 12th Result Marksheet Download Link | TN +2 12th Result Direct Link
TN Plus 2 result 2023: ऐसे चेक करें तमिलनाडु बोर्ड का रिजल्ट
TN +2 रिजल्ट 2023 तक पहुंचने के लिए छात्रों को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा -
सबसे पहले वेबसाइट - tnresults.nic.in या dge1.tn.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर TN Class 12 result 2023 लिंक को क्लिक करें।
निर्धारित जगह पर जरूरी क्रेडेंशियल को दर्ज करें।
तमिलनाडु बोर्ड सार्वजनिक परीक्षा रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर दिखेगा।
विवरणों को ध्यान से चेक करके रिजल्ट पीडीएफ का प्रिंटआउट लें।
इसके अलावा बीते साल TN कक्षा 12वीं परीक्षा 2023 में कुल 8,06,277 छात्र उपस्थित हुए थे। कक्षा 12वीं में छात्राओं का पास प्रतिशत 96.32 प्रतिशत और पुरुष छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.96 प्रतिशत रहा। जबकि छात्रों ने 93.76 का कुल पास प्रतिशत दर्ज किया गया था।
तमिलनाडु सरकारी परीक्षा निदेशालय, TNDGE जल्द ही TN 10वीं और 11वीं का रिजल्ट 2023 घोषित करेगा। अपडेट के अनुसार, तमिलनाडु एसएसएलसी परिणाम 2023 19 मई, 2023 को घोषित होने की उम्मीद है, रिपोर्ट बताती है। परिणाम घोषित होने के बाद, इसे dge.tn.gov.in और tnresults.nic.in पर घोषित किया जाएगा।