UGC NET Admit Card 2022, Sarkari Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से दिसंबर 2021 और जून 2022 के मर्ज किए गए साइकिल को लेकर UGC-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) शेड्यूल के बाद अब एडमिट कार्ड भी जारी हो गया है। शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in या nta.ac.in पर उपलब्ध कराया गया है। जुलाई परीक्षा के लिए यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2022 आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। यूजीसी नेट प्रवेश पत्र यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।
यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक- UGC NET Admit Card 2022 Download Link
हर विषय के लिए 9, 11 और 12 जुलाई, 2022 को परीक्षा कार्यक्रम बीते दिनों रिलीज हो गया है और 12, 13 और 14 अगस्त, 2022 को होने जा रही परीक्षाओं की विषयवार अनुसूची की घोषणा तय समय पर होगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी सीबीटी मोड में आयोजित होगी। परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में ही कराई जाएगी। किसी भी उम्मीदवार को उनके प्रवेश पत्र में दी गई आवंटित डेट और समय के अलावा किसी समय पर परीक्षा केंद्र पर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा।
यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा। अगर एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने में कोई समस्या आती है तो एनटीए (NTA) की हेल्पलाइन नंबर 011-4075 9000 पर संपर्क किया जा सकता है।