लाइव टीवी
  • Hindi News
  • Education
  • UGC NET uptet ctet exam 2022 notification Sarkari Result 2022 live updates application form exam date syllabus pattern news
Live Blog

CTET, UPTET, UGC NET 2022: सीटेट, यूपीटेट व यूजीसी नेट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जल्द होंगे जारी, जानें आवेदन प्रक्रिया

Updated Apr 27, 2022 | 09:17 AM IST

CTET, UPTET, UGC NET 2022 Notification: 2022 के लिए अभी तक सीटेट, यूपीटेट व यूजीसी नेट परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है, इनमें से पहले सीटेट व यूजीसी नेट के लिए विज्ञप्ति जारी होगी, क्योंकि सीटेट जुलाई में होने वाली है जबकि यूजीसी नेट परीक्षा जून में संभावित है। इसके अलावा यूपीटेट परीक्षा का आयोजन अक्टूबर, नवंबर तक आयोजित की जा सकती है। इन परीक्षाओं से जुड़े हर अपडेट, पीडीएफ, आवेदन प्रक्रिया, एडमिट कार्ड जैसी जानकारी के लिए इस पेज से जुड़े रहे।

Loading ...
तस्वीर साभार:  i-stock
सीटेट, यूपीटेट व यूजीसी नेट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जल्द

CTET, UPTET, UGC NET Exam 2022 Notification: यूजीसी जल्द ही नेट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाला है, यह परीक्षा जून माह में संभावित है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से इस परीक्षा का आयोजन होता है, इसके जरिये भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के लिए सहायक प्रोफेसरशिप, जूनियर रिसर्च फेलोशिप या दोनों के लिए अप्लाई करने का मौका मिलता है।

Sarkari Naukri Today LIVE: Check here all Latest Govt Jobs Vacancy Notification

सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए भी इन दिनों नोटिफिकेशन जारी होने वाला है, यह परीक्षा जुलाई माह में आयोजित की जानी है, सीटीईटी प्रमाण पत्र के बाद उम्मीदवार केवीएस, एनवीएस आर्मी टीचर, ईआरडीओ जैसे केंद्र सरकार के तहत शिक्षण नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यूपीटेट यानी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) को लेकर इस बार जल्दी एग्जाम की तैयारी हो सकती है, क्यों पिछली बार परीक्षा लीक होने की वजह से जनवरी 2022 में परीक्षा आयोजित की गई थी, यह परीक्षा भी प्रति वर्ष आयोजित होती है, इसका नोटिफिकेशन आते ही आपको यहां तुरंत सूचित किया जाएगा।

MP Board 10th 12th Result 2022 LIVE: Check here

Apr 27, 2022  |  07:54 AM (IST)
Csir Net Exam LIve - भेजना होगा स्व-सत्यापित फोटोकॉपी

NTA ने CSIR UGC NET जून 2021 का ई-सर्टिफिकेट अपनी आधिकारिक वेबसाइट - ecertificate.nta.ac.in पर जारी किया है। योग्य उम्मीदवार जिनके रोल नंबर परिणाम के भाग -1 (केवल सीएसआईआर जेआरएफ / एलएस और जेआरएफ) में सूचीबद्ध हैं, से अनुरोध है कि वे निर्धारित पते पर दस्तावेजों की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी भेजें।

Apr 27, 2022  |  07:37 AM (IST)
Csir Ugc Net 2021 - ई-सर्टिफिकेट जारी

NTA ने CSIR UGC NET जून 2021 का ई-सर्टिफिकेट अपनी आधिकारिक वेबसाइट - ecertificate.nta.ac.in पर जारी किया है। बता दें, यह सीएसआईआर नेट ई-सर्टिफिकेट उनके लिए है जिन्होंने सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2021 परीक्षा के तहत सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए अर्हता प्राप्त की है।

Apr 27, 2022  |  06:57 AM (IST)
Uptet Exam Notification Live - रिजल्ट की जगह कोर्ट केस नाम का टैग

परीक्षा नियामक प्राधिकरण (ईआरए), यूपी ने यूपीटीईटी परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले लगभग 20,000 उम्मीदवारों के परिणाम रोक दिए हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम दिखाने की बजाय उम्मीदवार के परिणाम की जगह "कोर्ट केस" टैग दिखाया जा रहा है।

Apr 27, 2022  |  06:24 AM (IST)
Ctet Notification Live - जानें सीटेट परीक्षा के बारे में

CTET प्रमाणपत्र केंद्र सरकार के शिक्षण कार्य के लिए न्यूनतम पात्रता है। सीटीईटी प्रमाण पत्र के बाद उम्मीदवार केवीएस, एनवीएस, और डीएसएसएसबी आदि जैसे सभी केंद्रीय / राज्य सरकार शिक्षण नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। सीटीईटी प्रमाण पत्र के बिना, उम्मीदवार केंद्र सरकार के शिक्षण नौकरियों के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

Apr 27, 2022  |  12:12 AM (IST)
Uptet Exam Notification - जानिए योग्‍यता मानक

UPTET 2022 के लिए पात्र होने के लिए आवेदकों के पास न्यूनतम 50% (आरक्षित वर्ग के लिए 45%) अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। 

Apr 26, 2022  |  10:29 PM (IST)
Uptet Exam Notification - जानिए कितने उम्‍मीदवार हुए थे रजिस्‍टर्ड

यूपीटीईटी परीक्षा के लिए 2019 में लगभग 16 लाख पंजीकरण हुआ था। जबकि साल 2021 में यूपीटीईटी परीक्षा के लिए 21 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। 2021 में प्राप्त कुल आवेदनों में से 11.47 लाख से अधिक प्राथमिक स्तर की परीक्षा में और 7.65 लाख से अधिक उच्च-प्राथमिक स्तर पर उपस्थित हुए थे। 

Apr 26, 2022  |  08:58 PM (IST)
Uptet 2022 Notification - दो स्‍तरों के लिए होती है परीक्षा

यूपीटेट परीक्षा दो स्‍तरों के लिए होती है। ऐसे में जो उम्‍मीदवार प्राथमिक या उच्च प्राथमिक स्तर की शिक्षण नौकरी हासिल करना चाहते हैं, उन्‍हें ये पात्रता परीक्षा पास करनी होती है। 

Apr 26, 2022  |  08:12 PM (IST)
Ctet Notification Live - सीटीईटी के लिए पात्रता

सीटीईटी पात्र होने के लिए शिक्षा में डिप्लोमा या डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को निर्दिष्ट के अनुसार अपने वरिष्ठ माध्यमिक या स्नातक भी उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा अन्‍य मानदंडों पर भी खरा उतरना चाहिए। 

Apr 26, 2022  |  07:33 PM (IST)
UGC Net: यूजीसी नेट के लिए ई-सर्टिफिकेट जारी

NTA ने CSIR UGC NET जून 2021 ई-सर्टिफिकेट अपनी आधिकारिक वेबसाइट - ecertificate.nta.ac.in पर जारी कर दिया है। यूजीसी नेट जून 2021 परीक्षा के तहत सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए करने वाले उम्मीदवारों के लिए सीएसआईआर नेट ई-सर्टिफिकेट उपलब्ध है।

Apr 26, 2022  |  06:32 PM (IST)
UPTET Exam LIVE: जानिए कितने उम्‍मीदवार हुए थे पास

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) -2021 के परिणाम 8 अप्रैल को घोषित किए गए थे। जिनमें से 39% उम्मीदवारों ने प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए क्‍वालिफाई किया। वहीं 28% ने उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की। 
 

Apr 26, 2022  |  04:41 PM (IST)
Uptet 2022 Notification - जल्‍द जारी होंगे एडमिट कार्ड

UPTET 2022 के लिए पात्र होने के लिए आवेदकों के पास न्यूनतम 50% (आरक्षित वर्ग के लिए 45%) अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। आयोजन निकाय अपनी वेबसाइट पर 12 जनवरी, 2022 को UPTET के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा।
 

Apr 26, 2022  |  03:53 PM (IST)
Uptet Notification Live - 20 हजार उम्‍मीदवारों के रोके गए थे परिणाम

परीक्षा नियामक प्राधिकरण (ईआरए), उत्तर प्रदेश ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में भाग लेने वाले लगभग 20,000 उम्मीदवारों के परिणाम वापस ले लिए हैं। वे सभी उम्मीदवार जिनके परिणाम रोके गए हैं, उन्होंने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के माध्यम से अपना डी.ई.एल.एड पाठ्यक्रम पूरा किया था।

Apr 26, 2022  |  02:56 PM (IST)
Uptet Notification Live - पेपर 1 व 2 के लिए एक साथ आएगा नोटिफिकेशन

UPTET 2022 अधिसूचना और परीक्षा तिथि पेपर 1 और पेपर 2 के लिए जल्द ही जारी की जाएगी। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) प्राथमिक शिक्षकों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित की जाने वाली एक पात्रता परीक्षा है।

Apr 26, 2022  |  02:21 PM (IST)
Ugc Net 2022 - एक साथ होगी दो सत्रों की परीक्षा

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यूजीसी नेट 2022 अधिसूचना पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट - ugcnet.nta.nic.in पर कभी भी जल्द ही ऑनलाइन जारी करने की संभावना है। बता दें, यूजीसी साल में दो बार परीक्षा का आयोजन करता है, लेकिन कोरोना के जोखिम को कम करने के लिए दो सत्रों की परीक्षा को मर्ज करके काम कर रहा है।

Apr 26, 2022  |  12:21 PM (IST)
Ctet Notification Live - जुलाई में होगी परीक्षा

जुलाई संस्करण के लिए CTET 2022 परीक्षा प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। सीबीएसई जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के 16वें संस्करण के आयोजन के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा। अधिक जानकारी के लिए आप ctet.nic.in पर जा सकते हैं।

Apr 26, 2022  |  10:45 AM (IST)
Ugc Exam Live - क्या यूजीसी नेट कठिन है?

हां, परीक्षा कठिन है, हालांकि, कई उम्मीदवार (जिन्होंने इसके लिए कड़ी तैयारी की है) यूजीसी नेट की कट ऑफ में जगह बनाते हैं। UGC NET परीक्षा में 2 पेपर शामिल हैं - पेपर I और पेपर II।
एक्सपर्ट के अनुसार पहले से की गई तैयार परीक्षा में सफल होने का मंत्र हो सकता है।

Apr 26, 2022  |  10:14 AM (IST)
Ctet Exam Live - दो बार होती है परीक्षा

CTET के लिए अर्हक अंक 60% और उससे अधिक है। कटऑफ से अधिक या उसके बराबर स्कोर करने वाले उम्मीदवारों को पात्रता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विचार किया जाएगा। बता दें, Central Teacher Eligibility Test (CTET) का आयोजन साल में दो बार किया जाता है।

Chandrayaan 3