UP Board 10th 12th Result 2023 Date and Time Kab Aayega: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर आने वाली है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद कभी भी results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर Up Board Class 10 and Class 12 exam results 2023 की घोषणा कर सकता है। बता दें, पिछले साल 18 जून को रिजल्ट डिक्लेयर किया गया था, जबकि इस बार अप्रेल में जारी किया जा सकता है।
UP Board Result 2023 Date Press Confrenece LIVE: Check date and time here
यूपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य समय से पहले पूरा कर लिया गया। इस प्रक्रिया को खत्म करने के लिए 1 अप्रैल तक समय था, लेकिन यूपी बोर्ड ने 31 मार्च को ही उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया। तभी कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) इस बार जल्दी यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट की घोषणा करेगा।
ध्यान रहे अभी यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के रिजल्ट से संबंधित कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना जारी होते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित कर दिया जाएगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
Sarkari Result 2023 LIVE बता दें इस बार यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा काफी कड़ाई के साथ आयोजित की गई थी। प्रत्येक परीक्षा हॉल में दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। साथ ही यहां दो परीक्षा निरीक्षक मौजूद थे व संवेदनशील सेंटर्स पर कांस्टेबल तैनात किए गए थे। ऐसे में यहां नकल की कोई गुंजाइश नहीं थी।