उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक जारी किया जा चुका है, अगर आप यूपीटीईटी एडमिट कार्ड और परीक्षा से संबंधित अन्य अपडेट चाहते हैं तो इस ब्लॉग के साथ बने रहें क्योंकि यहां यूपीटीईटी परीक्षा से संबंधित तमाम जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी।
CTET, UPTET Result 2022 LIVE Updates, know ecpected cut off and score
इसके अलावा अगर केंद्र की शिक्षक पात्रता परीक्षा के बारे में बात करें तो सीटेट परीक्षा दो पाली में आयोजित हो रही है, पहली पाली उन लोगों को लेकर है तो कक्षा 1 से 5 के छात्रों को पढ़ाना चाह रहे हैं जबकि दूसरी पाली को उन लोगों के लिए है जो कक्षा 6 से आठ तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं। सीटेट परीक्षा से संबंधित अपडेट भी यहां उपलब्ध कराए जाएंगे।
सीटीईटी फाइनल आंसर की और रिजल्ट एक साथ जारी किए जा सकते हैं। प्रोविजनल आंसर की पहले ही जारी होने और आपत्ति जताने की तारीख भी खत्म होने के बाद से उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों एक साथ भी जारी किए जा सकते हैं।
सीबीएसई ने सीटेट दिसंबर परीक्षा के लिए प्रोविजनल 'आंसर की' 31 जनवरी 2021 को जारी की थी। इस पर चैलेंज करने के लिए उम्मीदवारों को 4 फरवरी 2022 तक का समय दिया गया था। अब ये मियाद खत्म हो चुकी है। लिहाजा विंडो बंद कर दी गई है। फाइनल आंसर की रिजल्ट के बाद जारी हो सकते हैं।