लाइव टीवी

Goa Elections 2022: कांग्रेस ने जारी की 8 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, मडगांव से चुनाव लड़ेंगे पूर्व CM दिगंबर कामत

Updated Dec 16, 2021 | 20:43 IST

Goa congress candidates list: कांग्रेस ने गोवा विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आठ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पूर्व सीएम दिगंबर कामत मडगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

Loading ...
गोवा विधानसभा चुनाव

Goa Assembly Elections 2022: अगले साल की शुरुआत में होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आठ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर वसंत कामत मडगांव से चुनाव लड़ेंगे। 

उनके अलावा सुधीर कनोलकर को मापुसा से, टोनी रोड्रिग्स को तालेगाओ से, राजेश वेरेनकर को पोंडा से, संकल्प अमोनकर को मारमुगाओ से, एलेक्सियो रेजिनाल्डो लौरेंको को कर्टोरिम से, यूरी अलेमाओ को कुनकोलिम से और अल्टोन डी कोस्टा को क्यूपेम से टिकट दिया गया है। 

2017 के चुनावों में कांग्रेस ने 40 सदस्यीय सदन में 17 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को 13 सीटें मिली थीं। कांग्रेस को सबसे अधिक सीटें मिलने के बावजूद भाजपा ने क्षेत्रीय दलों- जीएफपी और एमजीपी के साथ गठबंधन किया और दिवंगत मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में सरकार बना ली।

गोवा में बीजेपी की राह आसान बना रही हैं ममता बनर्जी- अधीर रंजन चौधरी

गोवा में केजरीवाल का वादा- महिलाओं के लिए गृह योजना का लाभ बढ़ाकर करेंगे 2.5 हजार रुपये प्रतिमाह