लाइव टीवी

Samajwadi Party Manifesto : फ्री लैपटॉप, 300 यूनिट फ्री बिजली,जारी हुआ समाजवादी पार्टी का घोषणापत्र,जानें क्या हैं वादे

Updated Feb 08, 2022 | 17:32 IST

Samajwadi Party manifesto released:उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने घोषणापत्र जारी कर दिया है जिसमें किसानों, महिलाओं और युवाओं को लेकर घोषणायें हैं।

Loading ...
समाजवादी पार्टी का घोषणापत्र जारी
मुख्य बातें
  • किसानों को 2025 तक ऋण मुक्त
  • दो पहिया वाहन मालिक को एक लीटर पेट्रोल
  • समाजवादी कैंटीन एंव किराना स्टोर में 10 रूपये में समाजवादी थाली 

Samajwadi Party manifesto highlights: समाजवादी पार्टी ने घोषणापत्र जारी कर दिया है इसे  इसे 'वचन पत्र नाम दिया गया है, अखिलेश यादव ने कहा है कि सभी किसानों को चार साल के भीतर कर्जमुक्त बनाया जाएगा और इसके लिए कानून बनाया जाएगा वहीं गन्ना किसानों का 15 दिन में भुगतान किया जाएगा। 

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि प्रवसीय श्रमिकों के लिए हेल्प लाइन बनाई जायेगी वहीं 10 रुपए में समाजवादी थाली प्रदान की जाएगी, कॉलेज में सीटें बढ़ाई जाएगी वहीं प्राथमिक शिक्षा को गुणवत्ता पूर्ण बनाने के लिए काम किया जाएगा।

एक निगाह समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र में की गई अहम घोषणाओं पर-

  • ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए एक लाख करोड़ का आवंटन
  • प्रवासीय श्रमिकों के लिए हेल्प लाइन बनाई जायेगी
  • 100 प्रतिशत खेतों तक सिंचाई योजना का विस्तार
  • पशुपालन के लिए कामधेनु योजना की शुरुआत
  • ग्रामीण क्षेत्रों को आधुनिक खेती से जोड़ा जाएगा
  • सभी थानों को भ्रष्टाचार मुक्त करेगी
  • सिंगल रूफ क्लियरेंस सिस्टम बनाया जायेगा इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए
  • सभी मंडलों में स्थानीय फसलों के लिए फूड प्रोसेसिंग कलस्टर
  • किसानों को 2025 तक ऋण मुक्त
  • पशुपालन के लिए कामधेनु योजना की शुरुआत
  • ग्रामीण क्षेत्रों को आधुनिक खेती से जोड़ा जाएगा
  • लघु एवं सीमांत किसान को दो बोरी डीएपी, पांच बोरिया यूरिया.
  • सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली
  • 1090 को और मजबूत किया जाएगा 
  • समाजवादी कैंटीन एंव किराना स्टोर में 10 रूपये में समाजवादी थाली 
  • डायल 1098 मजदूर के लिए फ्री हेल्पलाइन 
  • 2027 तक शतप्रतिशत साक्षर राज्य बनायेंगे 
  • सैनिक स्कूल बनाए जायेंगे 
  • ब्याज मुक्त ऋण
  • किसान आंदोलन में शहीदों को 25 लाख प्रत्येक, किसानों के लिए स्मारक.
  • सभी बीपीएल परिवारों को प्रतिवर्ष दो सिलेंडर मुफ्त.
  • दो पहिया वाहन मालिक को एक लीटर पेट्रोल 
  • ऑटो चालकों को तीन लीटर तेल, सीएनजी
  • महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण 
  • 1090 को मजबूत किया जाएगा, ईमेल और वॉट्सएप से एफआईआर.
  • लड़कियों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा
  • समाजवादी पेंशन योजना की शुरुआत (हर साल 18,000)
  • समाजवादी कैंटीन 
  • किराना स्टोर की स्थापना
  • मजदूरों के लिए टॉल फ्री नंबर की स्थापना
  • सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ

चुनावी घोषणा पत्र पढ़ते हुए सपा प्रमुख ने सभी गांवों में सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन निगरानी का संकल्प लिया, अखिलेश यादव ने कहा कि महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।

वहीं अखिलेश का कहना है कि अगर वह सत्ता में आए तो 2027 तक यूपी में एक करोड़ रोजगार पैदा करने की दिशा में काम करेंगे।