लाइव टीवी

'कांग्रेस नेता ने कहा हिंदू कभी पंजाब का CM नहीं बन सकता'; BJP ने की चुनाव आयोग से शिकायत

Mukhtar Abbas Naqvi
Updated Feb 14, 2022 | 17:59 IST

BJP के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश है। हमने इस संबंध में एक शिकायत दर्ज की है।

Loading ...
Mukhtar Abbas NaqviMukhtar Abbas Naqvi
तस्वीर साभार:&nbspANI
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के नेतृत्व वाले भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की
 है। नकवी ने कहा कि हाल ही में एक कांग्रेस नेता ने कहा कि एक हिंदू कभी पंजाब का सीएम नहीं बन सकता। यह चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश है। हमने इस संबंध में एक शिकायत दर्ज की है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और कांग्रेस कोशिश कर रही हैं कि मुस्लिम महिलाओं को वोट न देने दें। महिलाओं को बुर्का में बूथों पर जाने और बिना पहचान दिखाए मतदान करने के लिए कहा जा रहा है। हमने इस मामले में चुनाव आयोग को जानकारी दी है और फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है।