लाइव टीवी

UP Election: जब CM योगी ने कहा- वहाँ देखो बुलडोज़र भी खड़े हैं मेरी सभा में, देखें वीडियो

Updated Feb 25, 2022 | 21:26 IST

Yogi Adityanath Video: सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सीएम योगी ये कहते हुए दिख रहे हैं- वहां देखो बुलडोजर भी खड़े हैं मेरी सभा में।

Loading ...
जब CM योगी बोले- वहां देखो बुलडोज़र भी खड़े हैं मेरी सभा में
मुख्य बातें
  • सुल्तानपुर में योगी की सभा में बुलडोजर भी आए नजर
  • बुलडोजरों पर सीएम योगी का बड़ा सा पोस्टर लगाकर लिखा गया था 'बाबा का बुलडोजर'
  • सीएम योगी भी बुलडोजर देख हुए खुश, वायरल हुआ वीडियो

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चार चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। बचे हुए तीन चरणों के लिए राजनीतिक दलों ने ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। चुनाव प्रचार के दौरान बुलडोजर की भी खूब चर्चा हो रही है, खासकर बीजेपी ने तो इसे मुद्दा बनाया हुआ है। पार्टी के तमाम स्टार प्रचारक योगी के बुलडोजर अभियान की खूब चर्चा कर रहे हैं। इस बीच सीएम योगी का एक वीडियो (Yogi Adityanath Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह यह कहते हुए दिख रहे हैं 'वहां देखो बुलडोजर भी खड़े हैं मेरी सभा में।'

कतार में खड़े थे बुलडोजर

दरअसल सीएम योगी आज प्रचार अभियान के सिलसिले में सुल्तानपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे जहां उनकी सभा में बुलडोजर भी खड़े हुए थे जिन पर लिखा हुआ था, 'बाबा का बुलडोजर।' बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कतार में पांच बुलडोजरों को खड़ा किया हुआ था और इन पर बड़ा सा पोस्टर लगाया हुआ था। इस वीडियो को भाजपा के कई नेताओं ने शेयर किया जिसमें सीएम योगी हेलीकॉप्टर में बैठे नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं- वहां देखो बुलडोजर भी खड़े हैं मेरी सभा में।

पढ़ें पूरी खबर: UP: सीएम योगी की ललकार- यह नया यूपी है, अपने धाम भी बनाएगा, माफिया पर बुलडोजर भी चलाएगा

सपा पर बरसे योगी

आपको बता दें कि आज सुलतानपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षियों पर हमला करते हुए कहा, 'आप सभी ने 2017 से 22 के बीच डबल इंजन की सरकार को काम करते देखा है। इससे पहले सपा की सरकार थी। भाजपा जो कहती है करके दिखाती है। यही कारण है जहां दंगा होता था, बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं, वहीं आज भाजपा नई नजीर प्रस्तुत कर रही है। कल अयोध्या में हुई सभा में भाजपा प्रत्याशियों के स्वागत में पूरी अयोध्या नगरी उमड़ पड़ी थी। इस बार भाजपा दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। इसी कारण विपक्षियों ने 11 मार्च को यूपी से भागने की तैयारी कर रखी है।'

पढ़ें पूरी खबर: 'योगी जी ने बुलडोजर का ऑर्डर दे दिया है', बयान देने वाले BJP विधायक टी राजा पर चुनाव आयोग ने लिया ये एक्शन