UP Assembly Election 1st Phase Voting: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो गया है जिसे लेकर लोगों में खूब उत्साह देखा गया। वक्त बढ़ने के साथ ही पोलिंग सेंटर पर भी लोगों की भीड़ उमड़ी। कई दिग्गज नेताओं ने भी मतदान किया। कई केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिलीं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के खराब होने और जानबूझकर मतदान धीमी कराए जाने के आरोपों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। वर्ष 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पहले चरण की 58 में से 53 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को दो-दो सीटें मिली थी। इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल का भी एक प्रत्याशी जीता था। यहां हम आपको मतदान से जुड़ी हर ताजा अपडेट दे रहे हैं-
आयोग के मुताबिक आगरा में 60.33 फीसदी, अलीगढ़ में 60.49 फीसदी, बागपत में 61.35 फीसदी, बुलंदशहर में 60.52 फीसदी, गौतम बौद्ध नगर में 56.73 फीसदी, गाजियाबाद में 54.77 फीसदी, हापुड़ में 60.50 फीसदी, मथुरा में 63.28 फीसदी, मेरठ में 60.91 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 65.34 प्रतिशत और शामली 69.42 प्रतिशत में मतदान हुआ।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 60.17% मतदान हुआ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराया गया है और कहीं से किसी भी तरह की अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।