सूत्रों के मुताबिक पंजाब में भाजपा उम्मीदवारी के लिए 13 नामों को फाइनल कर चुकी है। भाजपा आलाकलमान इन्हीं नामों पर अपनी मुहर लगाने वाला है। सूत्रों का कहना है कि इन उम्मीदवारों को टिकट मिलना करीब-करीब तय है। भाजपा ने अलीगढ़ विधानसभा सीट से श्री मती मुक्ता राजा को अपना उम्मीदवार बनाया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की ये तीसरी लिस्ट है। इससे पहले भाजपा ने 18 जनवरी को दूसरी लिस्ट जारी की थी जिसमें 2 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। उससे पहले 15 जनवरी को बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। पार्टी अभी तक 110 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
Uttarakhand BJP Candidates List 2022 | UP BJP Candidates List 2022: देखें लिस्ट
BJP Candidate List for UP, Punjab Election 2022 Live Updates
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने भाजपा छोड़ी, पणजी से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ेंगे चुनाव। उत्पल पर्रिकर पणजी सीट से मांग रहे थे टिकट लेकिन बीजेपी ने पुराने विधायको को ही उम्मीदवार बनाया है जिसके बाद उत्पल ने यह फैसला लिया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को कहा कि वह ‘आप’ नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। अवैध खनन मामले में चन्नी के भतीजे सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद केजरीवाल ने कांग्रेस नेता की ईमानदारी पर सवाल उठाए थे।